Page Loader
यामाहा निकेन GT से उठा पर्दा, जानिए क्यों खास है यह हाई-परफॉरमेंस ट्राइक
EICMA 2022 मोटर शो में पेश हुई निकेन GT ट्राइक (तस्वीर: यामाहा)

यामाहा निकेन GT से उठा पर्दा, जानिए क्यों खास है यह हाई-परफॉरमेंस ट्राइक

लेखन अविनाश
Nov 12, 2022
09:12 am

क्या है खबर?

दिग्गज बाइक निर्माता यामाहा ने इटली में चल रहे EICMA 2022 मोटर शो में वैश्विक बाजारों के लिए हाई-परफॉरमेंस निकेन GT ट्राइक को पेश कर दिया है। अपडेटेड ट्राइक को बेहद ही आकर्षक लुक मिला है। इसमें दोनों फ्रंट व्हील्स पर ड्यूल इनवर्टेड फोर्क्स के साथ कैंटिलीवर-टाइप फ्रंट सस्पेंशन यूनिट दिया गया है। इस ट्राइक में 890cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है, जो 113hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।

डिजाइन

कैसा है यामाहा निकेन GT का लुक?

डिजाइन की बात करें तो नई यामाहा निकेन GT को मस्कुलर फ्रंट लुक मिला है। इसमें डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, LED DRL, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, एक बड़े हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम और एक स्लीक LED टेललैंप के साथ आकर्षक दिखने वाला फ्रंट एप्रन दिया गया है। ट्राइसाइकिल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन को सपोर्ट करने वाला फुल-कलर 7.0-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है। इस ट्राइक में सामने 15-इंच और पीछे 17-इंच मिश्र अलॉय व्हील्स भी हैं।

इंजन

पावरफुल इंजन के साथ आती है यह ट्राइक

पावरट्रेन की बात करें तो नई निकेन में पावरफुल 890cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 12-वाल्व, इनलाइन-ट्रिपल इंजन मौजूद है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें ड्यूल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। यह इंजन 113hp की अधिकतम पावर और 90.7Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी की मानें तो यह ट्राइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है।

फीचर्स

निकेन GT में मिलेंगे ये फीचर्स

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई निकेन GT के तीनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग ABS, ,यामाहा की लीनिंग मल्टी-व्हील (LMW) तकनीक, ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इस ट्राइसाइकिल के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ एक कैंटिलीवर-टाइप सेटअप में ड्यूल इनवर्टेड फोर्क्स और रियर एंड पर प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह ट्राइक अपने आरामदायक राइड के लिए जानी जाती है।

जानकारी

क्या होगी इसकी कीमत?

नई यामाहा निकेन GT की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 14.64 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इटली में चल रहे EICMA 2022 मोटर शो में यामाहा में अपनी ट्रेसर 9 GT+ के 2023 मॉडल से भी पर्दा उठाया है। अपडेटेड मोटरसाइकिल में अब सेगमेंट-फर्स्ट रडार-आधारित एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC) और 'यूनिफाइड ब्रेकिंग' सिस्टम को जोड़ा गया है। इसमें टक्कर से बचने के लिए ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसी विशेषताएं भी हैं। इसमें 890cc का इनलाइन-ट्रिपल इंजन मिलेगा। यह एक एडवेंचर बाइक है और इसमें प्रीमियम सिल्हूट मिलेगा।