
2023 वेस्पा GTV में मिला अब तक का सबसे दमदार इंजन, जानिए और क्या बदला
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता पियाजियो ने अपने वेस्पा GTV का अपडेटेड 2023 मॉडल पेश किया है।
इस स्कूटर में अब तक का सबसे दमदार हाई-परफॉर्मेंस इंजन (HPE) 300 दिया गया है, जिसमें लिक्विड-कूल्ड, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन और 4-वाल्व टाइमिंग मिलती है।
यह पावरट्रेन 23.4bhp की पावर और 26 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
रेट्रो स्कूटर में LED लाइटिंग के साथ मैट ब्लैक रंग में 5-स्पोक अलॉय व्हील, ग्रैब्राइल, हैंडलबार ग्रिप्स, साइलेंसर कवर, रियर-व्यू मिरर और फुटरेस्ट मिलते हैं।
खासियत
कई फीचर्स से लैस है नया वेस्पा GTV
नए वेस्पा स्कूटर में नई ड्यूल-टोन सिंगल-पीस सीट और MIA कनेक्टिविटी सिस्टम के साथ गोलाकार फुली डिजीटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
इसके अलावा यह की-लेस स्टार्ट-स्टॉप, ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, USB चार्जिंग पोर्ट और सीट के नीचे स्टोरेज के लिए एक मैट जैसे फीचर्स से लैस है।
यह 2 नए रंग विकल्प- बेज एवोलजेंटे ओपाको और नीरो कॉन्विंटो में उपलब्ध है। भारत में इसे 1.50 लाख रुपये के आस-पास लाॅन्च किया जा सकता है।