
2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल रेंज 16 जून को होगी लॉन्च, जानिए क्या होगा खास
क्या है खबर?
ट्रायम्फ की 2023 स्ट्रीट ट्रिपल रेंज 16 जून को भारत में लॉन्च होगी।
इस बाइक के लिए दिसंबर, 2022 में ही प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई थी और तब से इसके पेश होने का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था।
बाइक निर्माता स्ट्रीट ट्रिपल R और RS वेरिएंट को मौजूदा मॉडल की तुलना में कई बदलावों के साथ उतारेगी।
ट्रिपल R में 4 राइडिंग मोड- रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर कॉन्फिगरेबल मिलेंगे, जबकि RS वेरिएंट में ट्रैक मोड अतिरिक्त होगा।
खासियत
इन फीचर्स से लैस होगी नई ट्रिपल रेंज बाइक
ट्रायम्फ की दोनों लेटेस्ट बाइक्स में कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल का फीचर मिलेगा।
वहीं इसके RS वेरिएंट में 5-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा, जबकि R वेरिएंट को LCD डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा।
RS वेरिएंट में बड़े अपडेट के तौर पर ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलीपर्स मिलेंगे।
दोनों में बाइक्स में 765cc का 3-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो RS में 130ps और R वेरिएंट में 120ps की पावर जनरेट करने में सक्षम है।