2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 बाइक से उठा पर्दा, दो वेरिएंट्स में अगले महीने होगी लॉन्च
ब्रिटिश प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी स्ट्रीट ट्रिपल 765 R और RS के 2023 वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। बाइक को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्ट्रीटफाइटर बाइक को ट्विन-पॉड LED हेडलाइट और नए डिजाइन के बॉडी पैनल को शामिल किया गया है। साथ ही यह 765cc के इनलाइन-ट्रिपल इंजन द्वारा संचालित है। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसा है 2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 का डिजाइन?
2023 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765 R और RS में मस्कुलर 15-लीटर का फ्यूल टैंक, नए डिजाइन के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ ट्विन-पॉड LED हेडलाइट, हैंडलबार, बार-एंड मिरर, एक वैकल्पिक रियर सीट काउल के साथ स्प्लिट-टाइप सीटें दी गई हैं। साथ ही इसमें अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और स्लीक LED टेललैंप के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। दोनों बाइक्स में लेटेस्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स मिलेंगे।
765cc इंजन के साथ आएगी नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल
2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 R और RS में समान 765cc का 12-वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-ट्रिपल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। R वेरिएंट में यह इंजन 118.4hp की पावर और 80Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, RS वेरिएंट में यह इंजन 128.2hp की पावर और 80Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि इस बाइक की टॉप स्पीड 224 किलोमीटर/घंटा है।
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और 2023 स्ट्रीट ट्रिपल 765 को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इसमें कॉर्नरिंग एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टन (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और राइडिंग मोड के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ शोआ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एडजस्ट करने योग्य मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
आपको बता दें कि भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत और उपलब्ध्ता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा कि इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ट्रायम्फ ने हाल ही में लिमिटेड-रन क्रोम कलेक्शन बाइक्स की रेंज को लॉन्च किया है। इसमें बोनविले और रॉकेट 3 लाइन-अप के आठ मॉडल शामिल हैं। ये स्पेशल-एडिशन बाइक्स कंपनी ने आकर्षक डिजाइन, पावरफुल इंजन हाई-परफॉरमेंस आउटपुट का प्रतिक हैं। इन्हें एक्सेसरीज किट के साथ क्रोम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। सभी बाइक्स के फीचर्स इनके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे और इनकी डिलीवरी 2023 में शुरू होगी।