Page Loader
2023 रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 में मिलेगी LED हेडलाइट, टेस्टिंग में दिखी झलक 
2023 रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 में LED हेडलाइट मिलेगी (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

2023 रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 में मिलेगी LED हेडलाइट, टेस्टिंग में दिखी झलक 

May 25, 2023
05:41 pm

क्या है खबर?

दिग्गज दोपहिया निर्माता रॉयल एनफील्ड नई मीटियोर 350 को उतारने की तैयारी कर रही है। इसे पहली बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह टेस्ट म्यूल टॉप-स्पेक सुपरनोवा ट्रिम पर आधारित है, लेकिन इसमें वायर-स्पोक रिम्स, एक सिल्वर-फिनिश्ड इंजन बे और पहली बार LED हेडलाइट दी गई है। नए फ्रंट फेंडर के साथ नया मड गार्ड बाइक के रेट्रो-क्लासिक लुक को और बढ़ा देता है। साथ ही इस बाइक में कुछ नई सुविधाओं को जोड़ा जा सकता है।

खासियत

नई मीटियोर 350 में मिलेगा मौजूदा पावरट्रेन 

नई रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 में 349cc J-सीरीज इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 20.2bhp का अधिकतम पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इस बाइक का फ्यूल टैंक मौजूदा मॉडल जैसा ही है। नए अपडेट के साथ मोटियोर बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 2.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।