नई रेंज रोवर वेलार की सितंबर में शुरू होगी डिलीवरी, इन गाड़ियों से करेगी मुकाबला
ब्रिटिश कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने भारत में रेंज रोवर वेलार की बुकिंग शुरू कर दी है। इस गाड़ी को कंपनी के वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी सितंबर महीने से शुरू होगी। रेंज रोवर कार में मेटैलिक वैरेसिन ब्लू और प्रीमियम मेटैलिक जेडर ग्रे कलर के साथ दो लेदर कलर- कैरवे और डीप गार्नेट का विकल्प मिलता है। आइये जानते हैं यह लग्जरी गाड़ी देश में उपलब्ध किन गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
रेंज रोवर वेलार में दिए गए हैं ये फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो इसमें एक नई फ्रंट ग्रिल के साथ ज्वेल-लाइक इफेक्ट सिग्नेचर डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और नई पिक्सेल LED हेडलाइट दी गई है। नई रेंज रोवर वेलार में स्टीयरिंग व्हील पर नया मूनलाइट क्रोम, सेंटर कंसोल सराउंड और एयर वेंट का फीचर मिलता है। कार में डायनेमिक HSE के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन (246bhp/365Nm) और 2.0-लीटर इंजीनियम डीजल इंजन (201bhp/420Nm) का विकल्प दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 89.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
BMW X5: कीमत 93 लाख रुपये से शुरू
BMW X5 में एक लंबा और तराशा हुआ हुड, एक क्रोम के साथ किडनी ग्रिल, स्वेप्टबैक LED हेडलाइट्स, एरोहेड के आकार का डे टाइम रनिंग (DRLs), रूफ रेल्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स सिस्टम और डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। इसमें 3.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन (483hp/700Nm) और एक 3.0-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर (375hp/519Nm) दिया गया है। गाड़ी में 14.9 इंच के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का i-ड्राइव 8 इंफोटेनमेंट सिस्टम और मल्टीपल एयरबैग्स दिए गए हैं।
मर्सिडीज-बेंज GLE: कीमत 90 लाख रुपये से शुरू
मर्सिडीज-बेंज की नई GLE में मस्कुलर बोनट, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ स्लीक मैट्रिक्स LED हेडलैंप, क्रोम-स्टडेड ग्रिल, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, रैप-अराउंड LED टेललैंप और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील उपलब्ध हैं। दोनों SUVs में रेक विंडस्क्रीन है। इसमें 4 इंजनों का विकल्प है। इसमें एक 3.0-लीटर का इनलाइन-सिक्स, डीजल इंजन (367hp/750Nm), एक 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर, माइल्ड-हाइब्रिड टर्बो-पेट्रोल मोटर (381hp/500Nm), एक 2.0-लीटर चार-सिलेंडर, पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप (380hp/600Nm), या एक 2.0-लीटर, इनलाइन-चार, डीजल-हाइब्रिड सेटअप (334hp/750Nm) का विकल्प मिलता है।
वोल्वो XC90: कीमत 98.5 लाख रुपये से शुरू
वोल्वो XC90 में क्रोम-फिनिश ग्रिल, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स, 20 इंच के अलॉय व्हील, L-आकार के टेललैंप, रूफ रेल और एक रियर स्पॉइलर है। इस SUV के केबिन में एक हेड-अप डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड सीटें, एक सनरूफ, एक 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल और 7 एयरबैग मिलते हैं। इस गाड़ी में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन है, जिसे माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन से जोड़ा गया है। यह सेटअप 300hp की पावर और 420Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
पोर्श मैकन: कीमत 85.17 लाख रुपये से शुरू
पोर्श मैकन में स्लोपिंग रूफ, एक ब्लैक-आउट ग्रिल, दरवाजे पर लगे ORVMs, आंख के आकार की LED हेडलाइट्स, 21 इंच के अलॉय व्हील और एक रियर स्पॉइलर मिलता है। इसमें अंदर की तरफ पांच सीटें, एक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, छह एयरबैग, एक 10-स्पीकर साउंड सिस्टम और 10.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध है। इस गाड़ी में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (261.5hp/400Nm) और 2.8-लीटर पेट्रोल इंजन (434.5hp/550Nm) का विकल्प मिलता है।