Page Loader
KTM लेकर आ रही नई ड्यूक 200, इन फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च  
KTM लेकर आ रही नई ड्यूक 200 (तस्वीर: KTM)

KTM लेकर आ रही नई ड्यूक 200, इन फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च  

लेखन अविनाश
Jun 14, 2023
01:16 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM मोटरसाइकिल जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड KTM ड्यूक 200 बाइक लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में कंपनी इस मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। इस बाइक में 390 ड्यूक के समान LED हेडलैंप यूनिट मिलेगी। साथ ही BS6 फेज-II मानकों वाला 199.5cc का इंजन मिलेगा। इसके अलावा बाइक में अन्य सभी फीचर्स इसके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं।

लुक

कैसी दिखती है नई KTM ड्यूक 200? 

डिजाइन की बात करें तो नई KTM ड्यूक 200 में एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, ऊपर की ओर निकला एग्जॉस्ट सिस्टम, मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स और ऐरो शेप मिरर दिए जा सकते हैं। डायमेंशन में यह ड्यूक 250 और ड्यूक 125 से भी छोटी होगी। इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए एक ऑल-LED सेटअप और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स भी जोड़े जा सकते हैं।

इंजन

199.5cc इंजन के साथ आएगी बाइक

अपकमिंग बाइक KTM ड्यूक 200 में BS6 फेज-II मानकों वाला 199.5cc का सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जा सकता है, जो 10,000rpm पर अधिकतम 25PS की पावर और 8,000rpm पर 19.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और इसमें एयरबॉक्स और एक नया कर्व रेडिएटर दिया जा सकता है। यह बाइक लगभग 135 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस होगी ड्यूक 200

KTM बाइक्स में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के कारण भारतीय बाजार में इन बाइक्स की जबरदस्त मांग है। ऐसे में राइडर की सुरक्षा और सड़कों पर बेहतरीन संचालन के लिए नई जनरेशन की KTM ड्यूक 200 में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जा सकते हैं। सस्पेंशन की बात करें तो बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

जानकारी

क्या होगी इस बाइक की कीमत? 

भारतीय बाजार में नई ड्यूक 200 की कीमत और उपलब्धता की जनकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 1.8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

साल के अंत तक कंपनी लाएगी नई KTM ड्यूक 390 बाइक

KTM मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड KTM ड्यूक 390 बाइक लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे साल के अंत तक उतारा जा सकता है। वर्तमान में कंपनी इस मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी इस बाइक के लुक को अपडेट कर सकती है। हालांकि, इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये से शुरू होगी।