किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट अपने मौजूदा मॉडल से कितनी अलग है? यहां जानिए
दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी जनरेशन की किआ सेल्टोस SUV को पेश कर दिया है। इसे 3 ट्रिम्स- X-लाइन, GT-लाइन, टेक-लाइन में उतारा गया है। नए फीचर्स के तौर पर इसमें लेवल-2 ADAS तकनीक और टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। साथ ही इसमें 8 रंगों के विकल्प मिलेंगे। आइये फीचर्स से जानते हैं कि यह गाड़ी अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में कितनी अलग है।
फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस के लुक में किया गया है बदलाव
मौजूदा मॉडल की तुलना में फेसलिफ्टेड किआ सेल्टोस में बड़ी ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं। साथ ही इसमें रूफ रेल्स, ब्लैक पिलर और इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs भी उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ इसमें नए डिजाइन का टेलगेट, LED लाइट बार से जुड़े टेललैंप और ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं, जो इसे और भी मस्कुलर लुक देते हैं।
नए टर्बो इंजन के साथ आई है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट
मौजूदा किआ सेल्टोस को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 115hp की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी है, जो 116hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके फेसलिफ़्टेड मॉडल में इन दोनों इंजनों के अलावा एक 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160hp/253Nm) का विकल्प भी दिया गया है। इसमें मैनुअल, iMT, DCT और एक CVT गियरबॉक्स का विकल्प भी मिल सकता है।
ADAS तकनीक से लैस है नई किआ सेल्टोस
मौजूदा मॉडल के तुलना में 2023 किआ सेल्टोस में HVAC कंट्रोल, स्लीक AC वेंट्स और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। साथ ही इस SUV में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट पैनल के लिए ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप जोड़ा गया है। नई सेल्टोस में लेवल 2 ADAS तकनीक भी दी गई है। अभी यह तकनीक देश में उपलब्ध किसी भी कॉम्पैक्ट SUV में नहीं है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग और हिल-असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
क्या है किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत?
भारत में किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत की जानकारी इस महीने के अंत तक ही दी जाएगी। इसकी कीमत गाड़ी के मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जो इस समय 10.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। किआ सेल्टोस के 2023 वेरिएंट में एक नया टर्बो-पेट्रोल इंजन, बेहतर सेफ्टी फीचर्स ADAS तकनीक और कॉस्मेटिक अपग्रेड किए गए हैं। भारतीय बाजार में यह SUV फॉक्सवैगन टाइगुन, हुंडई क्रेटा, MG एस्टर और स्कोडा कुशाक को टक्कर देगी।