Page Loader
2023 कावासाकी वर्सेस 650LT दो नए कलर थीम में लॉन्च, जानिए फीचर 
2023 कावासाकी वर्सेज 650LT को अमेरिका में दो कलर थीम में लॉन्च किया गया है (तस्वीर:ट्विटर/@arizonakawasaki)

2023 कावासाकी वर्सेस 650LT दो नए कलर थीम में लॉन्च, जानिए फीचर 

Mar 30, 2023
07:14 pm

क्या है खबर?

कावासाकी ने 2023 वर्सेस 650LT को अमेरिका में दो नई कलर थीम में लाॅन्च किया है। यह मेटालिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक के साथ मैटेलिक स्पार्क ब्लैक रंग में उपलब्ध होगी। बेस मॉडल की तुलना में इसमें स्टेंडर्ड फिटमेंट के रूप में हार्ड सैडलबैग और हैंड गार्ड दिए गए हैं। 650LT वेरिएंट के जल्द भारत में पेश हाेने की उम्मीद है। वर्तमान में कंपनी यहां वर्सेस 650 को लाइम ग्रीन और मैटेलिक फैंटम सिल्वर कलर थीम में पेश कर रही है।

इंजन 

ये मिलेंगे फीचर और सुविधाएं 

इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 8,500rpm पर 65.7bhp की पावर और 7,000rpm पर 61Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसका डिजाइन वर्सेस 1000-प्रेरित है, जिसमें ट्विन-पॉड हेडलाइट, सेमी-फेयरिंग, 21-लीटर ईंधन टैंक, सिंगल-पीस स्टेप दिया गया है। अप सीट, 17 इंच अलॉय व्हील, एल्युमीनियम स्विंगआर्म और अंडरबेली एग्जॉस्ट फीचर दिया गया है। साथ ही फुल-LED लाइटिंग, एक एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन और एक ब्लूटूथ कनेक्टविटी के लिए 4.3-इंच कलर-TFT डिस्प्ले भी मिलता है।