
2023 हुंडई वरना की शुरू हुई डिलीवरी, 10.89 लाख रूपये कीमत में हुई थी लॉन्च
क्या है खबर?
हुंडई की नई वरना सेडान कार भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इसकी डिलीवरी शुरू हो गई है।
इस कार को चार वेरिएंट्स- EX, S, SX और SX (O) में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10.89 लाख रूपये से शुरू होती है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 17.37 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) है।
कंपनी ने इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस (ADAS) तकनीक के साथ सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए हैं।
इंजन
नई वरना 8.1 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड
नई हुंडई वरना में 1.5-लीटर के दो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। कार में 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 157bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
यह गाड़ी 8.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है।
नई वरना में 5-सीटर वाला बड़ा केबिन दिया गया, जिसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट और मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।