नई हुंडई वेन्यू ने भारत में दी दस्तक, ट्रिम्स के आधार पर जानिए इनके फीचर्स
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने पिछले साल जून में अपनी हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारा था। अब कंपनी इसके 2023 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे कुल पांच वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। कार का 2023 वेरिएंट इसके मौजूदा मॉडल से काफी अलग है। इसमें क्रेटा में मौजूद 1.5-लीटर के डीजल इंजन या 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गयाहै। आइये इनके सभी ट्रिम्स के बारे में जानते हैं।
बेस E ट्रिम में मिलेंगे 15-इंच के पहिये
अपकमिंग हुंडई वेन्यू के बेस E वेरिएंट में डार्क क्रोमेड रेडिएटर ग्रिल, 15 इंच के स्टील व्हील, बॉडी कलर्ड बंपर, स्लीक हेडलैंप और बॉडी कलर्ड डोर हैंडल उपलब्ध होंगे। इसमें फ्रंट USB चार्जर, मैनुअल AC, फ्रंट पावर विंडो, कई एयरबैग और एक रियर पार्किंग सेंसर उपलब्ध होगा। इस गाड़ी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 81.8hp की पावर और 113.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर के साथ आएगा S मॉडल
हुंडई वेन्यू के S मॉडल में E मॉडल के सभी फीचर्स के अलावा बॉडी-कलर्ड ORVMs, रूफ रेल्स और एक रियर डिफॉगर की पेशकश की जाएगी। अंदर की तरफ इसमें 4.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट, स्टीयरिंग व्हील पर वॉयस रिकग्निशन बटन, ESC, की-लेस एंट्री और चार-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस मॉडल में भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इंजन और गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन E ट्रिम जैसा ही होगा।
S प्लस वेरिएंट में मिलेगा 8 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल
हुंडई वेन्यू के S प्लस मॉडल में क्रोम रेडिएटर ग्रिल, टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVMs, रूफ रेल्स, कवर्स के साथ 15 इंच स्टील व्हील्स, स्लीक हेडलाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और रैप-अराउंड टेललैंप्स होंगे। इस गाड़ी में खास पावर विंडो, रियर AC वेंट, 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, पार्किंग सेंसर, ABS और कई एयरबैग अंदर की तरफ मिलेंगे। यह 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आ सकती है, जो 113.4hp की पावर और 240Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
S(O) में मिलेगा दो पेट्रोल इंजन का विकल्प
अपकमिंग SUV के S(O) वेरिएंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ कॉर्नरिंग फ़ंक्शन, LED टेललाइट्स और कवर के साथ 15/16-इंच स्टील व्हील्स को जोड़ा गया है। अंदर की तरफ इसमें क्रूज कंट्रोल, एक रियर पार्सल ट्रे और एक रियर-व्यू कैमरा मिलेगा। यह मॉडल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (81.8hp/113.8Nm) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (118.3hp/172Nm) के विकल्प के साथ आएगा। इसमें 5-स्पीड मैनुअल, iMT और DCT गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
साइड एयरबैग के साथ आएगा SX मॉडल
हुंडई वेन्यू के SX मॉडल में 15 इंच के स्टील या 16 इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, पडल लाइट्स और एक बर्गलर अलार्म उपलब्ध होगा। अंदर की तरफ इसमें एक वायरलेस चार्जर, एक स्मार्ट चाबी, साइड एयरबैग और 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल मिलेगा। इसे अन्य ट्रिम्स में उपलब्ध 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प साथ पेश किया जा सकता है।
क्या होगी नई हुंडई वेन्यू की कीमत?
भारत में हुंडई वेन्यू की शुरूआती कीमत 7.68 लाख रुपये है। इसके रेंज-टॉपिंग SX (O) की कीमत 12.96 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इसे ऑनलाइन या कंपनी के डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है।