2023 हुंडई i20 का इन गाड़ियों से होगा मुकाबला, जानिए इनके फीचर्स
हुंडई मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में 2023 हुडई i20 प्रीमियम हैचबैक को उतार दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव के साथ केबिन में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और हिंग्लिश वॉयस कमांड जैसे फीचर जोड़े गए हैं। इसके अलावा स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सहित कई सेफ्टी फीचर्स पेश किए हैं। आइये जानते हैं नई i20 का मुकाबला किन गाड़ियों से होगा।
मारुति सुजुकी बलेनो: कीमत 6.61 लाख रुपये
नई हुंडई i20 की टक्कर में सबसे पहली गाड़ी मारुति सुजुकी बलेनो है। पिछले साल ही मारुति ने इस हैचबैक कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च किया था। इसके केबिन में 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टैंडअलोन स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन, स्मार्टप्ले प्रो प्लस में इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है और इसकी शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
टाटा अल्ट्रोज: कीमत 6.60 लाख रुपये
टाटा अल्ट्रोज हैचबैक कार को भारतीय बाजार में खूब पसंद किया जा रहा है। इसके केबिन में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील मिलता है। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे फीचर को सपोर्ट करता है। इसके सभी वेरिएंट में ABS, 2 फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है और शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।