हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई सुपर स्प्लेंडर एक्स-टेक, कीमत 83,368 रुपये से शुरू
भारत की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक को नए एक्स-टेक वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। इसे दो ट्रिम्स में लाया गया है। यह बाइक काफी हद अपने मौजूदा मॉडल के सामान है। हालांकि, नए फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर और USB चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं। सुपर स्प्लेंडर 125cc इंजन के साथ आती है और इस सेगमेंट में यह देश में उपलब्ध पसंदीदा बाइक्स में से एक है।
कैसा है नई सुपर स्प्लेंडर का लुक?
नई सुपर स्प्लेंडर को काले रंग में लाया गया है। यह मौजूदा बाइक जैसी ही दिखती है। हालांकि, इसकी बॉडी पर ग्राफिक्स, LED हाई इंटेसिटी पोजीशन लैंप (HIPL), सिंगल पीस सीट्स, ऐरो हेड मिरर और X-शेप के LED टेललाइट्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में ब्लैक ग्राफ़िक्स के साथ साइड कट डिजाइन, नए हैंडल बार दिए गए हैं जो इसे दमदार लुक प्रदान करते हैं। वहीं सेगमेंट में इस मॉडल को सबसे ऊपर रखा गया है।
125cc इंजन के साथ आएगी यह बाइक
हीरो सुपर स्प्लेंडर साधारण 125cc इंजन के साथ आती है, लेकिन इस बाइक का एक्स-टेक मॉडल में इस्तेमाल किया गया है और इसका इंजन एडवांस प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन (FI) तकनीक से लैस है। यह इंजन 10.7bhp की पावर और 10.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी की मानें तो नए इंजन के साथ बाइक पहले की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक माइलेज देगी। दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह 60-68 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इन फीचर्स के साथ आती है हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर 130mm का ड्रम ब्रेक उपलब्ध हैं। इस बाइक का व्हीलबेस 1236mm है और इसे ट्यूबलेस टायर के साथ उतारा गया है। इसमें खास मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में नई सुपर स्प्लेंडर एक्स-टेक को 83,368 रुपये की शुरूआती कीमत पर उतारा गया है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 87,268 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। देश में यह बजाज पल्सर 125 बाइक को टक्कर देगी।
जल्द आएगी हीरो की एडवेंचर बाइक
हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने नई बाइक्स की एक रेंज विकसित करने के लिए हाथ मिला लिया है। दोनों कंपनियों द्वारा मिलकर बनाई जा रही पहली बाइक 350cc की होगी, जिसे इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हीरो इसके लिए हार्ले के साथ मिलकर संयुक्त रूप से प्लेटफॉर्म भी बना रही है। बाइक को आकर्षक लुक मिलेगा और इसमें ऑफ-रोडिंग फीचर्स भी होंगे। इसकी कीमत करीब चार लाख रुपये होगी।