2023 हीरो ग्लैमर बाइक भारत में लॉन्च, कीमत 82,348 रुपये
दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपडेटेड ग्लैमर बाइक को लॉन्च कर दिया है। यह ड्रम और डिस्क 2 वेरिएंट में उपलब्ध होगी। 2023 हीरो ग्लैमर को 3 नई रंगों- कैंडी ब्लेजिंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक में पेश किया गया है। लेटेस्ट बाइक के इंजन को OBD-2 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट किया गया है। यह अब 80 फीसदी पेट्रोल और 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित फ्यूल (E20 फ्यूल) पर भी चल सकेगी।
नए ग्राफिक्स के साथ दिया आकर्षक लुक
नई ग्लैमर बाइक अब चेकर्ड पट्टियों के साथ अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ आकर्षक लुक में आती है। इसमें एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर और कम फ्यूल इंडिकेटर जैसी विभिन्न जानकारी प्रदर्शित करता है। इसके अलावा, बाइक निर्माता ने मोबाइल को चार्ज करने के लिए इसमें एक USB चार्जर भी जोड़ा है। कंपनी ने राइडर और पिलियन सीट की ऊंचाई भी क्रमशः 8mm और 17mm कम कर दी है।
नई ग्लैमर बाइक देगी 63 किमी/लीटर का माइलेज
2023 हीरो ग्लैमर में अपडेटेड 125cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 10.68bhp की पावर और 6,000rpm पर 10.6Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। नई बाइक हीरो के i3S आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह दोपहिया वाहन एक लीटर पेट्रोल में 63 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत 82,348 रुपये और डिस्क वेरिएंट की 86,348 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।