2023 डुकाटी पैनिगेल V4 R बाइक की डिलीवरी शुरू, कीमत लगभग 70 लाख रुपये
प्रीमियम बाइक निर्माता डुकाटी ने अपनी 2023 पैनिगेल V4 R बाइक की देश में डिलीवरी शुरू कर दी है। इसकी स्टाइलिंग डुकाटी पैनिगेल V4 के समान है, जिसमें ट्विन-पॉड हेडलाइट असेंबली, एयरोडायनामिक विंगलेट्स, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म को बरकरार रखा गया है। हालांकि, इसमें अन्य मॉडल्स की तुलना में एक अलग लिवेरी मिलती है। यह 4 राइडिंग मोड, कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और ऑटो टायर कैलिब्रेशन जैसे फीचर्स से लैस है।
नई पैनिगेल V4 R में मिलता है दमदार पावरट्रेन
2023 डुकाटी पैनिगेल V4 R में डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल, 998cc, 4-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 15,500rpm पर 215bhp की पावर और 12,000rpm पर 111.3Nm का पीक टॉर्क जनरेटक करता है। अक्रापोविक-सोर्स, फुल-रेस एग्जॉस्ट इसकी पावर को 233bhp और टॉर्क को 118Nm तक बढ़ा सकता है। इसका नया एग्जॉस्ट सिस्टम बाइक का वजन 5 किलोग्राम कम करने में मदद करता है। लेटेस्ट बाइक की कीमत 69.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।