TVS स्पोर्ट्स को टक्कर देने आई नई होंडा CD110 ड्रीम डीलक्स, कीमत 73,400 रुपये
दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटर कंपनी ने भारत में अपनी नई होंडा CD110 ड्रीम डीलक्स बाइक लॉन्च कर दी है। यह एक बजट सेगमेंट की कम्यूटर बाइक है। इसमें 109.5cc का इंजन दिया गया है। इस बाइक का लुक काफी हद तक मौजूदा शाइन के समान ही है। कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग भी स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में जो इसे खास बनाते हैं।
कैसी दिखती है नई होंडा CD100 ड्रीम डीलक्स?
लुक की बात करें तो नई होंडा CD100 ड्रीम डीलक्स बाइक को डायमंड टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ स्लोपिंग फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब रेल के साथ स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। इस बाइक के डायमेंशन की बात की जाए तो इसकी लंबाई 2044mm, चौड़ाई 736mm और ऊंचाई 1076mm है। इसका व्हील बेस 1285mm का है। इसका वजन लगभग 114 किलोग्राम है।
होंडा CD100 ड्रीम डीलक्स में है 110cc का इंजन
नई होंडा CD100 ड्रीम डीलक्स बाइक में BS6 मानकों वाला 4 स्ट्रोक 109.51cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500rpm 7Hp की पावर और 9.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 10.5 लीटर की कैपेसिटी वाला मीडियम आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है। होंडा की यह बाइक लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम स्पीड से चलने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है होंडा CD100 ड्रीम डीलक्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और लेटेस्ट बाइक होंडा CD100 ड्रीम डीलक्स को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचाने के लिए इसमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ ड्यूल स्प्रिंग यूनिट दिया गया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की जबरदस्त मांग है।
क्या है इस बाइक की कीमत?
देश में नई होंडा CD110 ड्रीम डीलक्स बाइक को केवल एक वेरिएंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 73,400 रुपये एक्स-शोरूम है। यह बाइक बजाज CT100 और TVS स्पोर्ट्स से मुकाबला करेगी।
कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुई है होंडा SP160 बाइक
कुछ दिन पहले ही होंडा ने देश में अपनी नई बाइक होंडा SP160 लॉन्च की है। कंपनी ने इस बाइक को सिंगल और ट्विन डिस्क में उतारा है। इस बाइक का लुक देश में पहले से ही उपलब्ध होंडा SP125 के समान है। कंपनी ने इसमें BS6 फेज-II मानकों वाला 160cc इंजन का इस्तेमाल किया है। देश में यह बाइक बजाज पल्सर की N160 और TVS अपाचे 160 से मुकाबला करेगी। इसे 1.17 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।