लॉन्च से पहले जारी हुआ मारुति सुजुकी अर्टिगा का टीजर, सामने आए ये फीचर्स
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता मारुति सुजुकी के अपडेटेड अर्टिगा मॉडल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
कंपनी ने इस कार का टीजर जारी कर दिया है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है।
वर्तमान में मारुति सुजुकी ने अपनी इस कार के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। आप नजदीकी डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 11,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया है यह टीजर
Relive togetherness, Get ready for #TheNextGenErtiga. Unmatched comfort, elegant style new-age tech features. Time to #BringBackTogether. Bookings open!
— Maruti Suzuki Arena (@MSArenaOfficial) April 8, 2022
To learn more, visit: https://t.co/BokppBOprl pic.twitter.com/TOIgtJYmHw
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट में एक तराशा हुआ हुड, क्रोम ग्रिल, चौड़ा ब्लैक-आउट एयर वेंट, बम्पर पर फॉग लैंप और एक पावर एंटीना दिया जायेगा।
इसके किनारों पर ब्लैक-आउट ड्यूल ऐरो कट डिजाइन, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 15-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
पीछे की तरफ एक विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलेंगे जो कार को बेहद आकर्षक बनाते हैं। डाइमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस 2,740mm और लंबाई 4,395mm होगा।
इंजन
इंजन के बारे में मिली है ये जानकारी
रिपोर्ट के अनुसार, मारुति की आने वाली अर्टिगा कार में 1.5-लीटर का K15C पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 115bhp की पावर पैदा करेगा जो K15B यूनिट से 10bhp ज्यादा है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। वहीं, 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के बजाय इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
कंपनी इसे CNG वेरिएंट में भी लॉन्च करने वाली है। भारत में इसे पांच रंगों के विकल्प में पेश करने वाली है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
नई मारुति सुजुकी अर्टिगा में बड़ा 7-सीटर केबिन दिया जाएगा, जिसमें फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और एक फ्लैट-बॉटम पावर स्टीयरिंग व्हील मिलने की संभावना है।
इसमें ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट कंसोल भी मिल सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में दो एयरबैग, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, इंजन इम्मोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट उपलब्ध जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
जानकारी
इस कीमत पर आ सकती है नई अर्टिगा
भारत में मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट की कीमत कार के मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी। वर्तमान में कार के बेस LXI (पेट्रोल) मॉडल की कीमत 7.96 लाख रुपये और रेंज-टॉपिंग ZXI AT ट्रिम की कीमत 10.69 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है।
मारुति की योजना
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कंपनी इस साल अपने कई मौजूदा गाड़ियों के फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है।
इस साल कंपनी अपनी ऑल्टो फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी की इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
पिछले महीने मारुति ने सेलेरियो का CNG वेरिएंट और बलेनो फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारा था और जल्द ही अपनी ब्रेजा कार को भी फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है।