लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट्स की तुलना में कितनी दमदार है जीप ग्रैंड चेरोकी? यहां जानिए
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी जीप ने इसी महीने भारतीय बाजार में अपनी ग्रैंड चेरोकी SUV के 2022 वेरिएंट को लॉन्च किया है। यह कंपनी का सबसे प्रीमियम मॉडल है और देश में कई लग्जरी SUVs को टक्कर देगा। भारतीय बाजार में इस SUV का मुकाबला लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट्स से होगा। आज हम आपके लिए इन दोनों SUVs के फीचर्स बीच तुलना लेकर आए हैं। आइये जानते हैं इनमें से कौन सी गाड़ी बेहतर है।
दोनों गाड़ियों को मिला है आकर्षक लुक
डिजाइन की बात करें तो जीप ग्रैंड चेरोकी में मस्कुलर हुड, सिग्नेचर सेवन-स्लेटेड ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, चौड़ा एयर डैम, स्लीक LED टेललैंप्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 20-इंच के डिजाइनर व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट में एक तराशा हुआ क्लैमशेल बोनट, DRL के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, एक शार्क-फिन एंटीना, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 19-इंच के अलॉय व्हील हैं।
2.0-लीटर इंजन के साथ आती हैं दोनों SUVs
ग्रैंड चेरोकी में 2.0-लीटर का इनलाइन-फोर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड, पेट्रोल इंजन द्वारा मिलता है, जो 269hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को "सेलेक-टेरेन" फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट (247hp/365Nm) और 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन (296hp/430Nm) दिया गया है। दोनों इंजनों को "टेरेन रिस्पांस 2" ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
पैनारोमिक सनरूफ के साथ आती है दोनों SUVs
ग्रैंड चेरोकी में प्रीमियम ब्लैक-आउट डैशबोर्ड, लेदर अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड सीटें, पैनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सेकेंडरी पैसेंजर-साइड स्क्रीन के साथ फ्लोटिंग-टाइप 10.1-इंच इंफोटेनमेंट पैनल मिलता है। वहीं, डिस्कवरी स्पोर्ट में डुअल-टोन डैशबोर्ड, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री और 10 इंच का Pivi प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। दोनों SUVs में आरामदायक 7-सीटर केबिन दिया गया है।
कौन सी SUVs है बेहतर?
भारतीय बाजार में जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत 77.5 लाख रुपये है, जबकि लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की कीमत 71.39 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। भले ही जीप ग्रैंड चेरोकी को आकर्षक लुक और वुडेन एक्सेंट के साथ प्रीमियम केबिन दिया गया है, लेकिन टेक-फॉरवर्ड केबिन, ऑफ-रोडिंग हार्डवेयर फीचर्स, पावरफुल इंजन और बेहद ही आकर्षक लुक के कारण हमारा वोट लैंड रोवर डिस्कवरी को जाता है।