फोर्स मोटर्स ने लॉन्च की 17-सीटर केबिन वाली नई अर्बनिया वैन, जानिए इसकी खासियत
फोर्स मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई वैन अर्बनिया लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इसे तीन व्हीलबेस वेरिएंट्स शॉर्ट (3,350 mm), मीडियम (3,615 mm) और लॉन्ग (4,400 mm) में उतारा है। यह वैन कंपनी की लेटेस्ट डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है और इसे एक नए मॉड्यूलर मोनोकोक पैनल वैन प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें मर्सिडीज-बेंज की गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाने वाला 2.6-लीटर का डीजल इंजन उपलब्ध है। आइये इस वैन के बारे में जानते हैं।
कैसा है नई फोर्स अर्बनिया का लुक?
डिजाइन की बात करें तो नई फोर्स अर्बनिया में साधारण वैन जैसा सिल्हूट दिया गया है। इसमें मस्कुलर क्लैमशेल हुड, एक बड़ी मोनो-स्लैट ग्रिल, वर्टिकल-स्टैक्ड हैलोजन हेडलाइट्स, बम्पर-माउंटेड फॉग लाइट्स, एक रेक विंडस्क्रीन और बड़े एयर डैम दिए गए हैं। वैन के किनारों पर तीन बड़े दरवाजे, बड़ी खिड़कियां, काली क्लैडिंग, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और कवर के साथ स्टील व्हील भी हैं। इसके पिछले हिस्से में वर्टिकल टेललैंप्स भी उपलब्ध हैं।
मिलेगा 2.6-लीटर का डीजल इंजन
फोर्स अर्बनिया में मर्सिडीज-बेंज गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाने वाला 2.6-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 115hp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि फोर्स ने इस वैन के कांसेप्ट वर्जन को सबसे पहले 2020 में ही पेश कर चुकी है। हालांकि, उस दौरान इसके पावरट्रेन की जानकारी सामने नहीं आई थी।
इन फीचर्स से लैस है फोर्स अर्बनिया का केबिन
नई फोर्स अर्बनिया में प्रीमियम अपहोस्ट्री के साथ आरामदायक केबिन दिया गया है। इसके शॉर्ट व्हीलबेस वेरिएंट में 10-सीटर केबिन और लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल में 17-सीटर केबिन दिया गया है। इस वैन में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल रियर AC वेंट्स के साथ मैनुअल AC और डुअल एयरबैग दिए गए हैं। इस गाड़ी का इस्तेमाल स्कूल वैन, फैमिली ट्रिप या टूरिंग वैन के रूप में आसानी से किया जा सकता है।
क्या है इस वैन की कीमत?
भारतीय बाजार में फोर्स अर्बनिया के बेस शॉर्ट व्हीलबेस मॉडल को 28.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, रेंज-टॉपिंग लॉन्ग व्हीलबेस वेरिएंट की कीमत 31.25 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आपको बता दें फोर्स मोटर्स भारत में सबसे बड़ी कार कमर्शियल वाहन निर्माताओं में से एक है और हाल के वर्षों में वैन सेगमेंट में टॉप सेलिंग कंपनी रही है। अर्बनिया पूरी तरह से ग्राउंड-अप प्लेटफॉर्म पर आधारित कंपनी की एक नई पेशकश है और इसमें कम NVH (नॉइस, वाइब्रेशन और हार्शनेस) स्तरों के साथ एक साधारण कार जैसा ही केबिन स्पेस है। इस गाड़ी को भारत में लॉन्च करने के लिए कंपनी 1,000 करोड़ रुपये निवेश कर चुकी है।