ट्रायम्फ 26 जनवरी को लॉन्च करेगी नई स्पीड ट्रिपल 1200 RS, मिलेगा दमदार इंजन
ब्रिटिश ऑटोमेकर ट्रायम्फ ने 2021 स्पीड ट्रिपल 1200 RS बाइक का टीजर जारी कर दिया है। हाल ही में जारी टीजर के अनुसार इस बाइक को 26 जनवरी को ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक में ग्राहकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे नए फ्रेम पर बनाया गया है, जिस कारण यह देखने में अधिक शानदार लग रही है। इसके साथ ही इस बाइक में दमदार इंजन के साथ-साथ अन्य कई फीचर्स दिए जाएंगे।
बाइक में दिया जाएगा डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल
आने वाली 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS को एक कास्ट एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया जाएगा, जो इसे पहले से अधिक शानदार लुक देगा। इसके साथ ही इस नई बाइक में स्लोपिंग फ्यूल टैंक, स्टेप अप सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट, स्प्लिट हेडलाइट क्लस्टर, एलॉय व्हील और गोल्डन कलर्ड फ्रंट फोर्क्स लगाए जाएंगे। बाइक में 'माई ट्रायम्फ कनेक्टिविटी' सिस्टम और इंटाग्रेटिड GoPro को सपोर्ट करने वाला डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा।
बाइक में मिलेगा 1200cc का इंजन
इंजन की बात करें तो ग्राहकों को 2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS में दमदार इंजन मिलेगा। अच्छे राइडिंग अनुभव के लिए इस बाइक में Euro 5 मानकों को पूरा करने वाला 1200cc का इन लाइन तीन सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह इंजन बाइक को स्टार्ट होने के लिए 175bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा। अभी इंजन कितना अधिकतम टॉर्क देगा और कितने गियबॉक्स से लैस होगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
दोनों पहियों पर दिए जाएंगे डिस्क ब्रेक
कंपनी इस बाइक को डिजाइन करते समय राइडर की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षा के लिए ट्रायम्फ अपनी आने वाली इस नई स्पीड ट्रिपल 1200 RS बाइक के फ्रंट और रियर दोनों ही पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ व्हीलरी और स्लाइड कंट्रोल देगी। इतना ही नहीं इसमें कॉर्नरिंग एंटी ब्रेक सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल और कई राइडिंग मोड्स भी दिए जाएंगे।
क्या होगी कीमत?
2021 ट्रायम्फ स्पीड ट्रिपल 1200 RS की कीमत की सही जानकारी लॉन्चिंग के दिन सामने आएगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसे 17 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 और KTM 1290 सुपर ड्यूक R से होगा।