ट्रायम्फ ने 2021 बोनेविल रेंज की सभी बाइक्स से उठाया पर्दा, जल्द होंगी लॉन्च
ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता ट्रायम्फ ने ग्लोबल स्तर पर अपनी बोनेविल रेंज की सभी बाइक्स से पर्दा उठा दिया है। इस रेंज के तहत कंपनी एक या दो नहीं बल्कि कई बाइक्स लॉन्च करेगी, जिसमें स्ट्रीट ट्विन, T100, T120, T120 ब्लैक, स्पीड मास्टर और बॉबर शामिल हैं। अभी इनकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन खबरों के अनुसार इन्हें मार्च या अप्रैल में लॉन्च किया जाएगा। दमदार इंजन के साथ-साथ इनमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
2021 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन (2021 Triumph Street Twin)
कंपनी की बोनेविल रेंज में स्ट्रीट ट्विन सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से है। इस नए स्ट्रीट ट्विन मॉडल में नए कास्ट व्हील्स के साथ आरामदायक सीट लगाई गई है, जिसकी लम्बाई 765mm है। इसके अलावा इसमें दो राइडिंग मोड्स, LED रियर लाइट, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल भी लगा है। इसमें 900cc का इंजन दिया गया है, जो 7,500rpm पर 64bhp की पावर और 3,800rpm पर 80Nm का टार्क देता है।
2021 ट्रायम्फ बोनेविल T100 (2021 Triumph Bonneville T100)
इस रेंज की अगली बाइक T100 में अधिक शक्तिशाली 900cc पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 7,400 rpm पर 64bhp की पावर के साथ-साथ 3,750 rpm पर 80Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। अधिक शक्तिशाली होने के साथ-साथ इसके नए मॉडल का वजन मौजूदा मॉडल से चार किलोग्राम कम है। इसके अलावा 2021 ट्रायम्फ बोनेविल T100 में नए हायर स्पेशिफिकेशन ब्रेंबो फ्रंट ब्रेक के साथ-साथ कई बदलाव किए गए हैं।
2021 T120 और T120 ब्लैक (2021 T120 और T120 Black)
नई 2021 ट्रायम्फ बोनेविल T120 और T120 ब्लैक की बात करें तो इन बाइक्स में 1200cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 85bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 105Nm का अधिकतम टार्क देने में सक्षम है। ये दोनों मॉडल्स वर्तमान में मौजूदा मॉडल्स की अपेक्षा वजन में सात किलोग्राम हल्के हैं। दो बाइक्स में हायर स्पेशिफिकेशन ब्रेंबो फ्रंट ब्रेक और ट्विन डिस्क के साथ नया क्रूज कंट्रोल सिस्टम मिलेगा।
2021 ट्रायम्फ बोनेविल बॉबर (2021 Triumph Bonneville Bobber)
नए 2021 ट्रायम्फ बोनेविल बॉबर में बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 12 लीटर ईँधन आ सकता है। इसके अलावा इसमें नए 16 इंच के पहिये लगाए गए हैं। इसके साथ ही बाइक नए ब्लैक पाउडर कोटेड इंजन, कैम और स्प्रोकेट कवर से लैस है। राइडर की सुरक्षा के लिए ट्रायम्फ की इस बाइक में न्यू जेरनेशन ABS और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल आदि फीचर्स भी दिए गए हैं। यह दिखने में भी बेहद शानदार है।
2021 ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर (2021 Triumph Bonneville Speedmaster)
ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर के नए मॉडल में 1200cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 106Nm का अधिकतम टॉर्क और 77bhp की अधिकतम पावर देता है। इसमें आगे की तरफ 47mm के फ्रंट फोर्क्स लगाए गए हैं। वहीं, इसमें आरामदायक राइडिंग अनुभव के लिए अच्छी सीट दी गई है। बता दें कि इन बाइक्स के अलावा वह जल्द ही न्यू स्पीड ट्विन और स्क्रैम्बलर रेंज की बाइक्स को भी अपडेट कर भी पेश करेगी।
क्या होंगी कीमतें?
नई बोनेविल T100 की कीमत मौजूदा वेरिएंट से 15,000-20,000 रुपये ज्यादा होगी। मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 8,87,400 (एक्स शोरुम) है। वहीं, 2021 बॉबर की कीमत 10.50 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। इनके अलावा अभी अन्य बाइक्स की कीमत की जानकारी नहीं है।