भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होगी 2021 सुजुकी हायाबुसा, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने पुष्टि की है वह जल्द ही भारतीय बाजार में 2021 हायाबुसा लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अभी तक इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं हुई है।
यह बाइक पहले ही यूरोपीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। अब यह जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इसे कंपनी ने बेहद शानदार लुक दिया है। इसके अलावा इसमें 2021 सुजुकी हायाबुसा में कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
डिजाइन
कैसा है बाइक का लुक?
लॉन्चिंग से पहले सामने आई जानकारी के अनुसार, आकर्षक लुक वाली इस बाइक में कंपनी ने मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक बड़ा पिलियन सीट काउल, दोनों तरफ एग्जॉस्ट के साथ-साथ उठी हुई विंडस्क्रीन दी है। यह डुअल टोन पेंटवर्क से लैस है।
इसके अलावा 2021 सुजुकी हायाबुसा में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए LED सेटअप और डिजाइनर ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स भी लगाए गए हैं।
इसका वजन 264 किलोग्राम है और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 20 लीटर है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी द्वारा जारी किया गया वीडियो
The legend of legends with the ultimate sporting experience on two wheels is coming soon! Stay tuned to experience the thrill like never before!#SuzukiIndia pic.twitter.com/FT5x5ErD3U
— Suzuki Motorcycle India (@suzuki2wheelers) March 1, 2021
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए मिलेंगे ये फीचर्स
इसे डिजाइन करते समय कंपनी ने राइडर की सुरक्षा का भी ध्यान रखा है। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इसे ट्विन स्पर एल्यूमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है।
2021 सुजुकी हायाबुसा में ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, कॉर्नरिंग एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), लॉन्च कंट्रोल के साथ-साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे।
इसके साथ ही कंपनी की इस अपकमिंग बाइक में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे लिंक टाइप कॉइल स्प्रिंग लगी मिलेगी।
इंजन
बाइक में मिलेगा दमदार इंजन
भारत में लॉन्च होने वाली 2021 सुजुकी हायाबुसा में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1,340cc का चार सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा।
यह इंजन 9,700rpm पर 187.7bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 7,000rpm पर 150Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
इसके साथ ही यह इंजन छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा।
जानकारी के मुताबिक, यह बाइक 14.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी।
जानकारी
क्या होगी कीमत?
बाइक की सटीक कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी। इसे मौजूदा मॉडल से अधिक कीमत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 16-18 लाख रुपये (एक्स शोरुम) के बीच में हो सकती है।