रेनो ने पेश की 2021 किगर, इस साल के मध्य में हो सकती है लॉन्च
भारत में जल्द लॉन्च होने वाली रेनो की नई सब कॉम्पैक्ट SUV किगर से पर्दा उठ गया है। इसे कंपनी ने आज पेश कर दिया है। 2021 रेनो किगर को इस साल के मध्य में देश में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी सामने नहीं आई है। रेनो ने नई किगर को सपोर्टी लुक दिया है। इंटीरियर के अलावा इसमें एक शानदार केबिन भी देखने को मिलेगा। आइये, इसके अन्य फीचर्स और कीमत जानें।
कार में लगे हैं 16 इंच के व्हील्स
2021 रेनो किगर को CMF-A प्लस प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके साथ ही इसमें नया फ्रंट बम्पर, चौड़ी ग्रिल, शार्क फिन एंटिना और रियर स्किड प्लेट लगाई गई है। वहीं, लाइटिंग के लिए नई किगर में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और C शेप की LED टेललैंप्स के साथ-साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स भी लगाई गई हैं। इसके साथ ही इसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और 16 इंच के डायमंड कट के एलॉय व्हील लगे हैं।
केबिन होगा शानदार
रेनो किगर के केबिन की बात करें तो इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एयर कंडीशनर वेंट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और माउंटेड कंट्रोल के साथ स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा। इसके साथ ही इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 8.0 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगा होगा।
कार में मिलेगा दमदार इंजन
2021 रेनो किगर में कंपनी दमदार इंजन देगी। इसे BS6 मानकों को पूरा करने वाले दो इंजन ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें दिया जाने वाला 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 71bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 96Nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा। वहीं, 1.0 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 98bhp की पावर के साथ-साथ 160Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।
क्या होगी कीमत?
रेनो ने नई किगर को डिजाइन करते समय यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। इस कॉन्पैक्ट SUV में सुरक्षा के लिए के लिए कई एयरबैग्स, एक 360 डिग्री का व्यू कैमरा और एक इंजन इम्मोबिलाइजर दिया जा सकता है। इसकी सटीक कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के समय ही होगा। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि 5.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा जा सकता है।