
मर्सिडीज बेंज E क्लास फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, दिए गए तीन इंजन ऑप्शन्स
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने E क्लास फेसलिफ्ट को आज भारत में लॉन्च कर दिया है।
इसे पांच वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। 2021 मॉडल को कंपनी ने साल 2020 में ही पेश कर दिया था।
बता दें कि नई E क्लास के केबिन में अधिक स्पेस दिया गया है। साथ ही इस लग्जरी कार में तीन इंजन्स ऑप्शन्स दिए गए हैं।
आइये, इसके फीचर्स के बारे में नीचे से विस्तार में जान लें।
लुक
कैसा है कार का लुक?
2021 मर्सिडीज बेंज E क्लास में लंबा व्हीलबेस दिया गया है। इसकी डिजाइन की बात करें तो इसमें ढलान वाली छत, मस्कुलर बोनट, सेंटर में कंपनी के लोगो के साथ क्रोम ग्रिल, LED हेडलैम्प और टेल लाइट्स लगी हैं।
इसके साथ ही यह कार ब्लैक आउट बी पिलर्स, बॉडी कलर्ड आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs) और 18 इंच के एलॉय व्हील्स से लैस है।
इसे पोलर व्हाइट, ओब्सीडियन ब्लैक और मोजावे सिल्वर सहित छह कलर्स में उतारा गया है।
केबिन
केबिन है शानदार
मर्सिडीज बेंज E क्लास फेसलिफ्ट में शानदार केबिन दिया गया है।
इसके केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 590W का बर्मास्टर ऑडियो सिस्टम और रिक्लेनेबल रियर सीट्स दी गई हैं।
इसमें पांच लोगों के बैठने की जगह है। इसके अलावा कार का केबिन 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच के MBUX टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल से लैस है।
इतना ही नहीं, पीछे वाली सीट के लिए एक अतिरिक्त टचस्क्रीन दी गई है।
इंजन्स
कार में दिए गए तीन इंजन ऑप्शन्स
कंपनी ने अपनी इस नई कार में तीन इंजन ऑप्शन्स दिए हैं।
इसमें दिया गया 2.0 लीटर का चार सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 197bhp की अधिकतम पावर देता है। वहीं, इसका दूसरा 2.0 लीटर का चार सिलेंडर डीजल इंजन 194bhp की पावर देने में सक्षम है।
इसके साथ ही इसका 3.0 लीटर का स्ट्रेट 6 डीजल इंजन 286bhp की पावर देता है।
ये इंजन्स नौ स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हुए हैं।
कीमत
क्या है कीमत?
2021 मर्सिडीज बेंज E क्लास में यात्रियों की सुरक्षा के लिए कंपनी ने कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
इसमें सात एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी ब्रेकिमं सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और एक 360 डिग्री व्यू पार्किंग कैमरा शामिल हैं।
इसकी कीमत देखें तो कंपनी ने इसे 63.6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 80.9 लाख रुपये है।
इसका मुकाबला ऑडी A6 जैसी कारों से हो रहा है।