लेक्सस LC 500 के लिमिटेड एडिशन इंस्पिरेशनल सीरीज से उठा पर्दा, जानें खूबियां
लग्जरी कार बनाने वाली ऑटो कंपनी लेक्सस ने अपनी 2021 LC 500 के लिमिटेड एडिशन वेरिएंट से पर्दा उठा दिया है। इसको इंस्पिरेशनल सीरीज नाम दिया गया है। लिमिटेड एडिशन वाली कारों को अलग डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। इसी तरह लेक्सस की इस इंस्पिरेशनल सीरीज में भी कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलेंगे। कंपनी इस सीरीज वेरिएंट की केवल 100 यूनिट्स ही बनाएगी। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।
बेहद शानदार है लुक
2021 लेक्सस LC 500 इंस्पिरेशन सीरीज को बहुत ही शानदार लुक दिया गया है। कंपनी ने इसमें कार्बन फाइबर छत, हेडलाइट्स और एक बड़ी जाली वाली ग्रिल दी है। इसके साथ ही इसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM के साथ-साथ 21 इंच के एलॉय व्हील लगाए गए हैं। इस वजह से यह दिखने में और भी आकर्षक लग रही है। इस कार में स्लीक टेल लाइट्स और ड्यूल एग्जॉस्ट भी लगाए गए हैं।
केबिन में लगा है 915W का साउंड सिस्टम
एक्सटीरियर की तरह इसका इंटीरियर भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। इंस्पिरेशन सीरीज के केबिन में ब्लैक एल्कंटारा ट्रिम स्पोर्ट सीट्स के साथ सीट बेल्ट दी गई हैं। इतना ही नहीं आने वाली इस सीरीज की कार के दरवाजों पर कार्बन फाइबर प्लेट एक्सेंट, ड्राइवर के लिए एक हेड अप डिस्प्ले, एक लेक्सस स्मार्ट एक्सेस कार्ड की और एक 915W का मार्क लेविंसन साउंट सिस्टम लगाया गया है।
दिया गया दमदार इंजन
2021 LC 500 इंस्पिरेशनल सीरीज सिर्फ देखने में ही नहीं ब्लकि इंजन के मामले में भी इस सेगमेंट की अन्य कारों को कड़ी टक्कर देगी। इसमें कंपनी ने 5.0 लीटर का एस्पिरेटेड V8 इंजन दिया है, जो कार को 471bhp की पावर और 539Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। यह इंजन 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए आएगा। यह कार 4.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी।
क्या होगी कीमत?
कंपनी ने इसे बनाते समय यात्रियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। सुरक्षा के लिए आने वाली इस नई लग्जरी कार में लेन कीप असिस्ट के साथ फ्रंटल कोलिशन वॉर्निंग (FCW) आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं। कीमत की बात करें तो अभी कंपनी की ओर से इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 80.7 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।