भारत में जगुआर ने शुरू की F-पेस के 2021 मॉडल की बुकिंग, मिलेंगे ये फीचर्स
लग्जरी कार निर्माता जगुआर ने भारत में अपनी F-पेस SUV के 2021 मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है। हालांकि, इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। खबरों के अनुसार इसकी डिलीवरी मई से शुरू हो जाएगी। इसका मतलब यह मई तक बाजार में दस्तक दे देगी। इस नए मॉडल के लुक के साथ-साथ केबिन में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
बाहर से ऐसी दिखती है कार
2021 जगुआर F-पेस में मस्कुलर बोनट, ब्लैक आउट मेष ग्रिल, स्लीक डैगर के आकार की LED हेडलाइट्स और बड़े एयर वेंट के साथ नया बम्पर लगाया गया है। इसके साथ ही इसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), क्रोम सराउंडेड विन्डोज और डिजाइनर एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। साथ ही कार रैप अराउंड LED टेल लाइट्स, रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स और विंडो वाइपर वाहन जैसे फीचर्स से लैस है।
इन सुविधाओं से लैस है केबिन
2021 F-पेस में पांच लोगों के बैठने की जगह दी जाएगी। इसके केबिन को डुअल टोन कलर मार्स रेड और सिएना टैन दिया गया है। इस कार में 10 कलर की एम्बिएंट लाइटिंग, की लेस एंट्री, 14 स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम और टच सेंसिटिव बटन के साथ तीन स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगाए गए हैं। 2021 F-पेस में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार तकनीक के लिए 11.4 इंच का 'पीवी प्रो' टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
कार में मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन्स
भारत में 2021 जगुआर F-पेस को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ उतारा जाएगा। इसमें 2.0 लीटर का चार सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। यह 243bhp की पावर देगा। वहीं, इसमें दिया जाने वाला 3.0 लीटर का छह सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 330bhp की अधिकतम पावर देने में सक्षम होगा। ये इंजन्स आठ स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।
क्या होगी कीमत?
नई जगुआर F-पेस की सटीक कीमत लॉन्चिंग के समय पता चलेगी। हालांकि, इसमें दिए जा रहे फीचर्स के अनुसार अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगी। इसका पुराना मॉडल 66.07 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।