Page Loader
अक्टूबर में भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है फोर्ड इकोस्पोर्ट SUV
अक्टूबर तक आ सकती फोर्ड इकोस्पोर्ट

अक्टूबर में भारतीय बाजार में दस्तक दे सकती है फोर्ड इकोस्पोर्ट SUV

Aug 30, 2021
11:00 am

क्या है खबर?

अमेरिकी ऑटोमेकर कंपनी फोर्ड द्वारा इस साल अक्टूबर में भारत में नई फेसलिफ्टेड 2021 इकोस्पोर्ट SUV लॉन्च करने की खबरें आ रही हैं। सबकॉम्पैक्ट SUV को कुछ नए डिजाइन और फीचर अपग्रेड प्राप्त होंगे। हालांकि, इसका इंजन सेटअप पहले की तरह ही रहने की संभावना है। टेस्टिंग के दौरान लिए गए स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि इकोस्पोर्ट में ब्लैक कर्वी इंसर्ट के साथ नए रेडिएटर ग्रिल को शामिल किया गया है। पूरी जानकारी नीचे देखें।

एक्सटिरीयर

नए रेडिएटर ग्रिल के साथ आएगी 2021 इकोस्पोर्ट

2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट में मस्कुलर हुड, इनवर्टेड एल-आकार के LED DRL के साथ एक अपडेटेड बंपर, स्वेप्ट-बैक प्रोजेक्टर हेडलैंप और एक सिल्वर स्किड प्लेट होगी। इसके किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, और नए अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट की नई तस्वीर में यह गहरे लाल रंग में नजर आयी है, जो अपनी ओर ध्यान आकर्षित करती है। यह ब्लैक कर्वी इंसर्ट के साथ नए रेडिएटर ग्रिल के साथ भी देखी गई है।

इंटीरियर

कार में हैं बड़ा 5-सीटर केबिन

2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट में एक बड़ा 5-सीटर केबिन मिलेगा, जिसमें क्रूज कंट्रोल के साथ पावर स्टीयरिंग व्हील, की-लेस एंट्री, नया अपहोल्स्ट्री और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल होगा। कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल होने की भी उम्मीद है। वहीं, यात्री सुरक्षा के लिए कार में लगे छह एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा और EBD के साथ ABS यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

इंजन

पेट्रोल और डीजल विकल्प में हो सकती है लॉन्च

2021 इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट को मौजूदा मॉडल के समान पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है। मौजूदा मॉडल में 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन हैं, जो 120bhp की पावर और 149Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी जोड़ा गया है। दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन है, जो 99bhp की पावर और 215Nm टॉर्क जनरेट करता है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।

जानकारी

फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट: उपलब्धता

फेसलिफ्टड फोर्ड इकोस्पोर्ट को अक्टूबर में दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इस बारे में कोई बात नहीं की है। इकोस्पोर्ट की कीमत आउटगोइंग मॉडल पर थोड़ा प्रीमियम तक जाने की संभावना है जो 8.19 लाख रुपये से शुरू होता है।