डुकाटी पैनिगेल V4 स्पोर्ट्स बाइक हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
डुकाटी इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक 2021 डुकाटी पैनिगेल V4 स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च कर दिया है।
2020 में लॉन्च हुई पैनिगेल V2 की तुलना में पैनिगेल V4 काफी बेहतर है।
यह बाइक भारत में BS4 में बिक्री पर थी और अब BS6 मॉडल के रूप में अपनी वापसी की है। गौरतलब है कि पिछले महीने ही डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 लाई थी, जिसके बाद इसका इंतजार हो रहा था।
आइए, जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में।
फीचर्स
तीन राइडिंग मोड में लॉन्च हुई पैनिगेल V4
नई डुकाटी पैनिगेल V4 की फीचर्स की बात करें तो इसमें रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट जैसे तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं।
इसमें 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (IMU) के साथ कॉर्नेरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, बाई-डाइरेक्शनल क्विक-शिफ्टर, पावर लॉन्च, इंजन ब्रेक कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
साथ ही इसका एयरो पैकेज V4 R मॉडल के जैसा है।
इसमें एयरोडायनामिक एपेंडेस, प्लेक्सीग्लस, हेडलाइट फेयरिंग और साइड फेयरिंग शामिल किये गए हैं।
डिजिटल डिवाइस
डिजिटल फीचर्स की मदद से सेफ्टी का रखा गया है ध्यान
2021 डुकाटी पैनिगेल V4 में नई इलेक्ट्रॉनिक डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC) सिस्टम लगे हुए हैं जो इसके पीछे के पहिये की फिसलन को रोकता है।
बड़े बदलाव के रूप में V4 में स्टाइल एरोडायनामिक्स पैकेज भी दिया गया है, जो बाइक को बेहतर स्थिरता और एयरफ्लो सुरक्षा प्रदान करता है।
साथ ही इसमें विंगलेट्स और गिल्ड फेयरिंग को भी जोड़ा गया है जो 270 किमी प्रति घंटे पर 30 किलोग्राम डाउनफोर्स देने में सक्षम है।
इंजन
1,103 cc के पावरफुल डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन से है लैस
नई डुकाटी पैनिगेल V4 में BS6 मानक वाला 1,103cc V4 डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन दिया गया है जो 13,000 rpm पर 211bhp की पावर और 9,500rpm पर 124Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
इसके साथ ही डुकाटी की टॉप वर्जन में ओहलिन्स सस्पेंशन, एल्यूमीनियम व्हील और एक लिथियम आयन बैटरी का फीचर मिलता है। जिससे यह स्टैंडर्ड V4 वेरिएंट से तीन किलोग्राम हल्की हो जाती है।
जानकारी
ये है डुकाटी V4 की कीमत
V4 की कीमत 23.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और इसके S ट्रिम की कीमत 28.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह नए वर्जन को पहले की तुलना में लगभग 80,000 रुपये अधिक महंगा बनाता है, जबकि V4 S वर्जन 1.90 लाख रुपये महंगी हो गयी है।