
BMW iX के फीचर्स के बारे में सामने आई जानकारी, सिंगल चार्ज में चलेगी 600 किलोमीटर
क्या है खबर?
जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने आखिरकार अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV iX से पर्दा उठा दिया है।
बता दें कि कंपनी ने कार को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। साथ ही इसमें कंपनी की अपडेटेड डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है।
इतना ही नहीं इसके केबिन में ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम भी दिया गया है।
फीचर्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह एक अच्छी लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV साबित हो सकती है।
जानकारी
डिजाइनर एलॉय व्हील सहित कार में कई ऑफर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BMW iX 2021 कंपनी के नए एल्यूमीनियम स्पेसफ्रेम आर्किटेक्चर पर आधारित है।
इसमें एक बड़ी ग्रिल लगाई गई है। इसके कारण कार में लगे सभी सेंसर्स और कैमरे दिखाई नहीं देते हैं। इस कार में फ्लैट बोनट दिया गया है।
इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक SUV में वाइड एयर डैम, स्लीक LED हेडलाइट्स, रैप अराउंड टेल लैंप के साथ-साथ डिजाइनर एलॉय व्हील लगाए गए हैं।
केबिन
केबिन है काफी शानदार
अगर हम केबिन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक SUV में शानदार केबिन दिया गया है, जो कई सुविधाओं से लैस है।
इसमें हेड अप डिस्प्ले, 1,615W '4D' बोवर्स और विल्किंस साउंड सिस्टम, एक टर्न और क्लिक आईड्राइव कंट्रोलर और एक हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
साथ ही इलेक्ट्रिक SUV के केबिन में सेंटर में 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 14.9 इंच के कर्व्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल के लिए डुअल स्क्रीन सेटअप है।
रेंज
क्या है रेंज?
BMW iX में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं, जो संयुक्त रुप से 503bhp की पावर जनरेट करती हैं।
यह पांच सेकंड के भीतर 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी बैटरी को 200kW के फास्ट चार्जर का उपयोग कर 40 मिनट में 70 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
यूरोप के WLTP टेस्ट के अनुसार यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद 600 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
कीमत
क्या है कीमत?
बता देें कि इसे कई देशों में 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
वहीं भारतीय बाजार में कंपनी अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV को साल 2022 में उतार सकती है।
इसकी कीमत को लेकर कंपनी की तरह से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन खबरों के अनुसार इसकी कीमत भारत में एक करोड़ रुपये के लगभग होगी।
लग्जरी इलेक्ट्रिक SUVs में यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।