भारत में लॉन्च हुई 2021 BMW 6 सीरीज GT, मिल रहे तीन इंजन ऑप्शन्स
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी BMW ने भारत में 6 सीरीज GT का 2021 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसे भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट्स 630i M स्पोर्ट, 620d लक्जरी लाइन और 630d M स्पोर्ट में उतारा गया है। इसमें तीन दमदार इंजन ऑप्शन्स के साथ-साथ कई सुविधाओं वाला केबिन दिया गया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उतारी गई है। इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक पहले इसके बारे में नीचे से विस्तार में जान लें।
बाहर से दिखने में ऐसी है कार
2021 BMW 6 सीरीज GT को आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट, नई डिजाइन का बम्पर, बड़ी ग्रिल और L के आकार की LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ हेडलैम्प्स लगे हैं। कार में आउट साइड रियर व्यू मिरर्स (ORVMs), ब्लैक आउट बी पिलर्स और मल्टी स्पोक एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इसके साथ ही यह स्प्लिट LED टेललाइट्स, ट्विन ट्रेपोजॉइडल एग्जॉस्ट और ब्लैक आउट डिफ्यूजर से लैस है।
केबिन में दी गई ये सुविधाएं
2021 BMW 6 सीरीज GT के बड़े केबिन में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, चार जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके साथ ही कार का केबिन कई सुविधाओं से लैस है, जिसमें बोवर्स और विल्किंस साउंड सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और BMW की कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल आदि शामिल है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और एक रियर व्यू कैमरा लगा है।
कितनी देर में पकड़ती है 0-100kmph की रफ्तार?
इस कार का बेस वेरिएंट 630i 6.5 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा (kmph) की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं, इसका दूसरा 620d वेरिएंट 7.9 सेकंड में और 630d 6.1 सेकंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ सकते हैं।
तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च हुई कार
BMW 6 सीरीज GT के 2021 मॉडल में BS6 कंप्लायंट तीन इंजन्स के आप्शन्स दिए गए हैं। इसमें दिया गया 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 255bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 188bhp की पावर के साथ-साथ 400Nm का टॉर्क और 3.0 लीटर का छह सिलेंडर डीजल इंजन 261bhp की पावर और 620Nm का टॉर्क देता है। इंजन्स आठ स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
क्या है कीमत?
बता दें कि इसमें पांच राइडिंग मोड्स कम्फर्ट, स्पोर्ट, कम्फर्ट प्लस, इको प्रो और एडेप्टिव दिए गए हैं। भारत में 2021 BMW 6 सीरीज की शुरुआती कीमत 67.9 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल को 77.9 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।