भारत में डीलरशिप पर स्पॉट की गई 2021 अप्रिलिया RSV4, जल्द हो सकती लॉन्च
इटली की ऑटोमेकर कंपनी अप्रिलिया ने भारत में अपनी नई RSV4 स्पोर्ट बाइक को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हाल में अप्रिलिया को एक डीलरशिप पर देखा गया है। आपको बता दें कि इस साल जनवरी में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसे पेश किया गया था। बेहतर ऐरोडाइनमिक विंगलेट के साथ RSV4 217hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। तो आइये जानते हैं इस शानदार बाइक के बारे में।
रेसर बाइक से प्रेरित है बाइक का लुक
2021 अप्रिलिया RSV4 अंडर-ब्रेस्ड स्विंगआर्म RS-GP रेस बाइक से प्रेरित है। बाइक के एर्गोनॉमिक्स को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए फ्यूल टैंक और सीट में बदलाव किए गए हैं। इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ एक स्पोर्टी डिजाइन, एक राइडर-ओनली सैडल, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, एक स्पिल्ड हेडलैंप क्लस्टर और गोल्डन रंग का फ्रंट फोर्क्स हैं। साथ ही इसमें बाहर की तरफ निकली हुई विंडस्क्रीन, फुल LES सिस्टम और एक डिजिटल कंसोल भी है।
1,099cc इंजन से मिलती है पावर
2021 अप्रिलिया RSV4 को 1,099cc इंजन से पावर मिलती है। यूरो-5 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करते हुए बाइक 13,000rpm पर 217hp की अधिकतम पावर और 10,500rpm पर 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा RSV4 दो वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड और फैक्टरी तथा छह ड्राइविंग मोड के साथ आती है। बाइक में शानदार परफॉर्मेंस के लिए नया मैग्नेटी मारेली ECU को भी पैक किया गया है।
अप्रिलिया RSV4 में हैं सेफ्टी के लिए कई फीचर्स
ड्राइवर की सुरक्षा के लिए 2021 अप्रिलिया RSV4 सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए व्हीली कंट्रोल और डुअल-चैनल ABS के साथ आती है। साथ ही यह आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक से लैस है। स्टैंडर्ड वेरिएंट पर सस्पेंशन ड्यूटी का 43mm फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनो-शॉक यूनिट द्वारा ध्यान रखा जाता है, जबकि फैक्ट्री मॉडल में ओहलिन्स स्मार्ट EC 2.0 सस्पेंशन सेटअप और ब्रेम्बो स्टाइलमा ब्रेक कॉलिपर्स मिलता है।
ये हो सकती है संभावित कीमत
2021 अप्रिलिया RSV4 की भारत में कीमत की घोषणा लॉन्च के समय की जाएगी। अमेरिका में यह 18,999 डॉलर (लगभग 14.13 लाख रुपये) कीमत से शुरू होती है। उम्मीद हैं कि भारत में बाइक 25 लाख रुपये से 28 लाख रुपये के बीच आएगी।