TVS मोटर देश में लॉन्च करेगी 2 नए दोपहिया वाहन, जानिए इनकी खासियत
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए जल्द ही 2 नए दोपहिया वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी देश में एक नया स्पोर्टी क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक पावरफुल नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक RTX 310 लाने वाली है। वर्तमान में कंपनी इन दोनों वाहनों की टेस्टिंग कर रही है और इन्हे अगले महीने में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं इनमें क्या कुछ मिलेगा।
TVS क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर: अनुमानित कीमत 1.2 लाख रुपये
कुछ दिन पहले कंपनी ने अपने नए TVS क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टीजर इमेज जारी की थी। इसे 23 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। क्रेओन को ट्विन-स्पार बीम फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें लाइटिंग के लिए एप्रन-माउंटेड स्लीक LED हेडलैम्प, छोटा विंड डिफ्लेक्टर, स्क्वायरिश मिरर, सिल्वर रंग के लीवर के साथ बड़े हैंडलबार मिलने की संभावना है। साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप मिलने की उम्मीद है।
TVS क्रेओन के फीचर्स
क्रेओन के पावरट्रेन की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि कंपनी इसे 4.56kWh बैटरी पैक के साथ उतार सकती है, जिसकी मदद से यह स्कूटर फुल चार्ज में 140 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा। यह स्कूटर 5.1 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा और इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है।
TVS RTX 310: अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये
TVS मोटर की RTX 310 बाइक को भी कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। लुक के मामले में यह काफी हद तक मौजदा अपाचे 200 4V जैसी दिखती है। इसमें बड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला TFT डिस्प्ले और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप मिल सकता है। इसमें TVS प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स भी जोड़े जाएंगे।
TVS RTX 310 के फीचर्स
TVS अपाचे RTX 310 में BS6 फेज-II मानकों को वाला 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मौजूद रहेगा। कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल अपनी अपाचे RR 310 में भी करती है। यह बाइक करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और लगभग 12 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकेगी।