कोरोना वायरस: ट्रंप बोले- अगले दो सप्ताह में चरम पर पहुंच सकता है मौत का आंकड़ा
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचा रखा है। विश्व की सबसे बड़ी शक्ति संयुक्त राज्य अमेरिका भी बेबस नजर आ रहा है। यही कारण है कि सरकार के हरसंभव प्रयास के बाद भी वहां संक्रमितों और मृतकों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हो रही है। इसकी बढ़ती रफ्तार को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी चिंता जताई है और कहा है कि अगले दो सप्ताह में देश में मौत का आंकड़ा अपने चरम पर पहुंच सकता है।
2,400 के पार पहुंची मृतकों की संख्या
अमेरिकी प्रशासन के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 1.40 लाख के पार पहुंच गई है। इसी तरह अब तक 2,400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां संक्रमितों की संख्या पूरी दुनिया में सबसे अधिक है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया स्वैच्छिक लॉकडाउन
राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को व्हाइट हाउस में एक ब्रीफिंग में कहा कि कोरोना के कारण अगले दो सप्ताह में अमेरिका में मौत का आंकड़ा चरम पर पहुंच सकता है। इस वजह से उन्होंने सरकार द्वारा जारी की गई सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन को आगे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक जारी रखने का निर्णय किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 1 जून तक सब ठीक हो जाएगा। इससे पहले ट्रंप ने ईस्टर तक हालात पर काबू पाने की बात कही थी।
लोगों के सहयोग से जल्द खत्म होगा बुरा सपना- ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग से ही इस वायरस के फैलाव को धीमा किया जा सकता है। देशवासी जितनी अच्छी तरह से इसका पालन करेंगे, उतनी ही जल्दी यह बुरा सपना खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सरकार अपनी इस योजना को अंतिम रूप देगी और लोगों के लिए सभी जरूरी चीजों और नीतियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। गाइडलाइन को सही तरह से लागू कराना राज्य और स्थानीय सरकारों पर निर्भर है।
संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने जताई दो लाख लोगों की मौत की आशंका
ट्रंप प्रशासन में संक्रामक रोग मामलों के शीर्ष विशेषज्ञ एंथनी फॉकी ने कोरोना से देश में करीब दो लाख मौत होने की आशंका जताई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति के तहत देश में 10 लाख से अधिक लोग संक्रमित होंगे।
तीन दिन में अमेरिका में एक हजार से ज्यादा मौतें
अमेरिका में मृतकों की संख्या 2,400 के पार पहुंच गई है। तीन दिन पहले यह आंकड़ा 1,000 से भी कम था। एक चौथाई मौतें (517) अकेले न्यूयॉर्क में हुईं हैं। डेट्रायट, न्यू आर्लियांस और शिकागो महामारी का नया केंद्र बनकर उभरे रहे हैं। हालत यह है कि अमेरिका के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी अब सुरक्षित नहीं हैं। सरकार ने इसी को देखते हुए गाइडलाइन का आगे बढ़ाया है।
दुनिया और भारत में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पूरी दुनिया में कोरोना के 7.22 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। अब तक करीब 34,000 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या अमेरिका में है। इटली में सबसे ज्यादा करीब 10,700 ]मौतें हुई हैं। भारत में संक्रमितों की संख्या 1,047 पहुंच गई है, जबकि 27 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह 95 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।