LOADING...
अमेरिका: अस्पताल ने खुफिया कैमरे लगाकर बच्चों को जन्म देती 1,800 महिलाओं के बनाए वीडियो

अमेरिका: अस्पताल ने खुफिया कैमरे लगाकर बच्चों को जन्म देती 1,800 महिलाओं के बनाए वीडियो

Apr 02, 2019
06:17 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में 81 महिलाओं ने सैन डिएगो के एक अस्पताल पर मुकदमा किया है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल ने गैर-कानूनी तरीके से इलाज के दौरान उनकी CCTV रिकॉर्डिंग की है। अस्पताल ने ऑपरेशन थियेटर में खुफिया कैमरे लगाकर बच्चों को जन्म देती, कपड़े बदलती और इलाज के लिए आईं लगभग 1,800 महिलाओं की रिकॉर्डिंग की। यह पूरी घटना जुलाई 2012 से लेकर जून 2013 के बीच की है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

अस्पताल का पक्ष

अस्पताल ने दी यह प्रतिक्रिया

महिलाओं ने अस्पताल के इस कदम के खिलाफ कैलिफोर्निया के सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया है। अस्पताल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कैमरे ऑपरेशन थियेटर के कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए थे। अस्पताल ने कहा कि यह उस जांच का हिस्सा थे, जिसमें बेहोशी की दवा चुराने वाले कर्मचारियों पर नजर रखी जा रही थी। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये कैमरे लगाए गए थे।

जानकारी

रिकॉर्डिंग की स्टोरेज को लेकर लापरवाही

अवैध तरीके से महिलाओं की रिकॉर्डिंग के साथ-साथ अस्पताल पर इन रिकॉर्डिंग की स्टोरेज को लेकर लापरवाही बरतने का भी आरोप है। जिन कंप्यूटर में इन रिकॉर्डिंग को स्टोर किया गया था, उन तक कई लोगों की पहुंच थी। इनमें नॉन-मेडिकल स्टाफ भी शामिल था।

खुलासा

डॉक्टर ने किया मामले की खुलासा

इस पूरे मामले का खुलासा अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर ने 2017 में किया था, जब उसे इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। डॉक्टर ने सबसे पहले 2013 में इन रिकॉर्डिंग की जानकारी मिली थी।, जब उन्होंने एक कंप्यूटर पर एक कैमरा देखा। इसके बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर में दो और कैमरे मिले। जब उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की तो उन्हें कहा गया कि उन्हें इस बारे में बात करने का हक नहीं है।

पुराना मामला

दक्षिण कोरिया में सामने आया था ऐसा ही मामला

कुछ दिन पहले दक्षिण कोरिया में ऐसा ही एक मामला सामने आया था। दक्षिण कोरिया की पुलिस ने एक बड़े रैकेट का खुलासा किया जिसमें चुपके से जोड़ों के निजी पलों को रिकॉर्ड किया जाता था और सेक्स करते वक्त उनका लाइव प्रसारण किया जाता था। इस दौरान तकरीबन 800 से ज्यादा कपल्स के निजी पलों को रिकॉर्ड किया गया। पुलिस के अनुसार, यह देशभर में फैलते जासूसी कैमरों के जाल का अब तक का सबसे बड़ा मामला है।

घटना

42 कमरों में लगाए गए छोटे कैमरे

दक्षिण कोरिया में जासूसी के कैमरों का यह नेटवर्क 'मोल्का' बहुत फैला है, जिसके ज्यादातर मामलों में पुरुष स्कूल, शौचालयों समेत अन्य इलाकों में महिलाओं का चुपके से वीडियो बनाते हैं। यह मामला मोटलों में जोड़ों की वीडियो बनाए जाने से संबंधित है। पुलिस के अनुसार, चार पुरुषों ने 30 मोटलों के 42 कमरों में छोटे कैमरे लगाए, जो टीवी बॉक्स, हेयर ड्रायर जैसी चीजों में छिपे रहते थे। इनकी मदद से जोड़ों के निजी पलों को रिकॉर्ड किया गया।