अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कौन से राज्य हैं सबसे महत्वपूर्ण और वहां क्या है स्थिति?
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आना जारी हैं और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। CNN न्यूज के अनुसार, अभी तक बिडेन 224 तो ट्रंप 213 इलेक्टोरल वोट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। बहुमत का आंकड़ा 270 इलेक्टोरल वोट हैं। इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए कुछ राज्यों के नतीेजे बेहद अहम हैं। आइए इन पर एक नजर डालते हैं।
अमेरिका में बेहद अहम होते हैं स्विंग स्टेट्स
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ज्यादातर राज्य ऐसे हैं जहां कोई एक पार्टी लगातार जीतती आई है और इनमें उनका जीतना लगभग तय माना जाता है। डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रभुत्व वाले ऐसे राज्यों को 'ब्लू स्टेट्स', वहीं रिपब्लिकन पार्टी के प्रभुत्व वाले राज्यों को 'रेड स्टेट्स' कहा जाता है। हालांकि कुछ ऐसे राज्य हैं जिनके नतीजे बदलते रहते हैं और इन्हें 'स्विंग स्टेट्स' कहा जाता है। इन्हीं राज्यों के नतीजे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की अंतिम नतीजा तय करते हैं।
ये हैं स्विंग स्टेट्स
वैसे तो स्विंग स्टेट्स की संख्या 10 के आसपास है, लेकिन इनमें से छह राज्य फ्लोरिडा, पेंसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कॉन्सिन, नॉर्थ कैरोलाइना, जॉर्जिया और एरिजोना सबसे अहम हैं और इस चुनाव में इनके नतीजे अहम होने जा रहे हैं।
फ्लोरिडा में ट्रंप तो एरिजोना में बिडेन जीते
इन स्विंग स्टेट्स में फ्लोरिडा सबसे अहम है और इसके 29 इलेक्टोरल वोट हैं। यहां ट्रंप और बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और अंत में 51.2 प्रतिशत वोट के साथ ट्रंप इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहे। वहीं बिडेन दूसरे अहम राज्य एरिजोना में जीत दर्ज करने के करीब हैं। जहां 51.8 प्रतिशत वोट के साथ बिडेन ट्रंप (46.8 प्रतिशत) से आगे हैं। 11 इलेक्टोरल वोट वाला एरिजोना पिछली बार ट्रंप के खाते में गया था।
विस्कॉन्सिन में बिडेन तो अन्य राज्यों में ट्रंप आगे
अन्य अहम राज्यों की बात करें तो इनमें से कुछ में कुछ में ट्रंप तो कुछ में बिडेन आगे चल रहे हैं। विस्कॉन्सिन में 49.4 प्रतिशत वोट के साथ बिडेन ट्रंप से आगे चल रहे हैं, हालांकि दोनों के बीच महज लगभग 7,000 वोटों का अंतर है। वहीं जॉर्जिया में भी 50.5 प्रतिशत वोट के साथ ट्रंप आगे चल रहे हैं। नॉर्थ कैरोलाइना में भी ट्रंप आगे हैं और उन्हें 50.1 प्रतिशत वोट मिले हैं।
पेंसिल्वेनिया और मिशिगन में ट्रंप आगे, लेकिन कई दिन तक चलेगी गणना
पेंसिल्वेनिया और मिशिगन जो ऐसे राज्य हैं जिनके नतीजे इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं। 20 इलेक्टोरल वोट वाले पेंसिल्वेनिया में अभी ट्रंप 55 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आगे चल रहे हैं, वहीं मिशिगन में भी वह 49.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आगे हैं। हालांकि इन दोनों राज्यों में बड़ी संख्या में मेल वोटिंग हुई है और इनकी गिनती करने में कम से कम दो-तीन दिन तक का समय लग सकता है।
डाक से आए वोटों की गिनती रुकवाने सुप्रीम कोर्ट जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप
बता दें कि मंगलवार रात व्हाइट हाउस से दिए गए अपने भाषण में ट्रंप ने इन सभी महत्वपूर्ण राज्यों में जीत का दावा करते हुए कहा था कि वे चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बिडेन पर धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए डाक से आए वोटों की गिनती रुकवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान भी किया था। बता दें कि इन वोटों में अधिकांश वोट डेमोक्रेटिक पार्टी के हैं और ट्रंप इसलिए इनकी गिनती रुकवाना चाहते हैं।