2024 में तेजी से बढ़ी अरबपतियों की सम्पत्ति, इस रिपोर्ट में किया दावा
क्या है खबर?
दुनियाभर में पिछले साल अरबपतियों की संपत्ति में 2,000 अरब डॉलर (करीब 1.73 लाख अरब रुपये) का इजाफा हुआ है, जो 2023 की तुलना में 3 गुना अधिक है।
ऑक्सफैम की रिपोर्ट के अनुसार, रोजाना करीब 5.7 अरब डॉलर (करीब 493.39 अरब रुपये) बढ़ी है।
दावा किया है कि आगामी एक दशक के भीतर 5 खरबपति होंगे, जबकि पिछले साल केवल एक खरबपति होने का पूर्वानुमान था, वहीं 1990 के बाद से गरीबों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।
अबरपति
पिछले साल इतने बढ़े अरबपति
अमीर और गरीबों की असमानता को लेकर जारी इस रिपोर्ट में कहा है कि 2024 में एशिया में अरबपतियों की संपत्ति में 299 अरब डॉलर ( करीब 25,881 रुपये) की वृद्धि हुई।
इसके साथ ही उसने भविष्यवाणी की है कि अब से एक दशक के भीतर उनकी सम्पत्ति कम से कम 5,000 अरब डॉलर (करीब 4.32 लाख अरब रुपये) तक पहुंच जाएगी।
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया है कि 204 नए अरबपति बने, जिसमें से एशिया से 41 हैं।
असमानता
कैसे दूर होगी अमीर-गरीब की असमानता दूर?
रिपोर्ट में कहा ग्लोबल नॉर्थ के सबसे अमीर 1 प्रतिशत लोगों ने 2023 में वित्तीय प्रणालियों से ग्लोबल साउथ से 3 करोड़ डॉलर (करीब 259 करोड़ रुपये)/घंटा ज्यादा कमाई की।
साथ ही बताया है कि अरबपतियों की 60 प्रतिशत संपत्ति विरासत, एकाधिकार शक्ति या क्रोनी संबंधों से प्राप्त होती है, जो काफी हद तक अवैध है।
राइट ग्रुप ने सरकारों से अमीर-गरीबों के बीच बढ़ती असमानता को कम करने के लिए अमीर लोगों पर टैक्स लगाने की अपील की है।