अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: मतगणना जारी, ट्रंप और बिडेन के बीच कड़ी टक्कर
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के शुरूआती नतीजे आने शुरू हो गए हैं और दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन अब तक 94 तो रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप 80 इलेक्टोरल वोट जीत चुके हैं। चुनाव का रुख तय करने वाले अहम राज्यों के नतीजे अभी नहीं आए हैं और इन राज्यों में दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है।
प्रभुत्व वाले राज्यों में आसानी से जीते ट्रंप और बिडेन
ट्रंप जिन राज्यों को जीतने में कामयाब रहे हैं, उनमें अलबामा, आर्कन्सा, इंडियाना, लुसियाना, मिसिसिपी, नॉर्थ डकोटा, ओकलाहोमा, साउथ केरोलिना, साउथ डकोटा, टेनेसी, वेस्ट वर्जिनिया, व्योमिंग और केंटकी शामिल हैं। ट्रंप 2016 में भी इन राज्यों में जीते थे। वहीं बिडेन कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया, इलिनॉयस, मेरीलैंड, मैसाचुसेट्स, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, रोड आइलैंड, वरमॉन्ट और वर्जिनिया में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। 2016 में भी इन सभी राज्यों पर डेमोक्रेटिक पार्टी ने कब्जा किया था।
फ्लोरिडा में 49-49 प्रतिशत पर ट्रंप और बिडेन
ट्रंप के लिए बेहद अहम फ्लोरिडा में कड़ी टक्कर चल रही है और यहां ट्रंप और बिडेन दोनों 49-49 प्रतिशत वोट पर टाई है। 81 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है। बता दें कि अगर ट्रंप फ्लोरिडा को जीतने में नाकायमाब रहते हैं तो उनके लिए फिर से राष्ट्रपति बनना लगभग नामुमकिन होगा। वहीं एक अन्य महत्वपूर्ण राज्य नॉर्थ कैरोलीना में भी दोनों उम्मीदवारों के बीच बराबर की टक्कर है।
अन्य अहम राज्यों में ऐसा है हाल
अन्य महत्वपूर्ण राज्यों की बात करें तो वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, पेन्सिलवेनिया में ट्रंप आगे चल रहे हैं। अभी तक यहां उन्हें 53.4 प्रतिशत वोट मिले हैं, वहीं बिडेन के खाते में 43.7 प्रतिशत वोट आए हैं। वहीं ट्रंप मिशिगन में 55.2 प्रतिशत, विस्कोन्सिन में 50.9 प्रतिशत, जॉर्जिया में 55.4 प्रतिशत और नॉर्थ कैरोलिना में 49.9 प्रतिशत वोट के साथ ट्रंप आगे चल रहे हैं। 53.7 प्रतिशत वोट के साथ बिडेन एरिजोना में आगे चल रहे हैं।
ये हैं चुनाव के बड़े मुद्दे
CNN के एग्जिट पोल के अनुसार, अमेरिका के इस राष्ट्रपति चुनाव में अर्थव्यवस्था सबसे बड़ा मुद्दा है। इसमें पोल में एक तिहाई लोगों ने इसे सबसे अहम मुद्दा बताया। वहीं हर पांच में एक ने नस्लीय असमानता और हर छह में से एक ने कोरोना वायरस महामारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया भले ही ज्यादा लोगों ने अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस से बड़ा मुद्दा बताया है, लेकिन ज्यादातर का कहना है कि अभी प्राथमिकता महामारी को रोकना होना चाहिए।
देश को संबोधित कर सकते हैं ट्रंप
BBC की रिपोर्ट के अनुसार,ट्रंप के आज रात देश को संबोधित कर सकते हैं। उनके चुनावी अभियान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी देते हुए कहा कि वे जीत का ऐलान करने नहीं, बल्कि अपने नजरिए को सामने रखने के लिए ये संबोधन करेंगे।