व्लादिमीर पुतिन ने किम को मुक्ति दिवस पर भेजा बधाई संदेश, किम ने जवाब दिया
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन को 'मुक्ति दिवस' की वर्षगांठ पर बधाई संदेश भेजा, जिसका किम ने स्वागत किया और अपना जवाब दिया। रॉयटर्स के मुताबिक, बधाई संदेश में रूसी नेता ने कहा कि जापान के खिलाफ लड़ाई में सोवियत सैनिकों के बीच जो बंधन बना था, वह उनके संबंधों का आधार बना हुआ है। पुतिन ने संबंधों को और गहरा करने की बात कही है और संकल्प लिया है।
किम जोंग उन ने क्या दिया जवाब
किन ने पुतिन को भेजे जवाब में कहा कि दोनों देशों की सेनाओं और जनता के बीच साझा दुश्मन के खिलाफ जो खूनी संघर्ष हुआ, उसमें यह मैत्रीपूर्ण भावना और मित्रता गहरी हुई। उन्होंने लिखा कि यह भावना सहयोग के संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी और अजेय मैत्री में बदलने के लिए एक मजबूत प्रेरक शक्ति है। बता दें, किम और पुतिन ने एक साल से भी कम समय में जून में प्योंगयांग में दूसरी शिखर बैठक की थी।
जापान से आजाद होने की याद में मानते हैं मुक्ति दिवस
उत्तर कोरिया हर साल 15 अगस्त को जापान के औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता की वर्षगांठ मुक्ति दिवस के रूप में मनाता है। उस समय उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग (किम जोंग के दादा) को सोवियत संघ के महासचिव जोसेफ स्टालिन का समर्थन था, जिन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में जापान के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। सोवियत संघ ने किम की साम्यवादी ताकतों का समर्थन किया, जिन्होंने 1948 में कोरिया की मुक्ति के बाद उत्तर कोरिया बनाया।