LOADING...
वेनेजुएला के कराकस में राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी, ड्रोन और विमान देखे गए
वेनेजुएला में राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

वेनेजुएला के कराकस में राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी, ड्रोन और विमान देखे गए

लेखन गजेंद्र
Jan 06, 2026
09:31 am

क्या है खबर?

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने के बाद देश में तनाव का माहौल है। इस बीच मंगलवार तड़के राजधानी कराकस में राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी हुई है। मीडिया एजेंसियों के मुताबिक, मध्य कराकस में राष्ट्रपति भवन मिराफ्लोरेस पैलेस के पास गोलियां चलाई गईं हैं। साथ ही कई ड्रोन और विमान देखे गए। यह घटनाक्रम उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के अंतरिम राष्ट्रपति बनने के कुछ घंटे बाद हुआ है। इस दौरान इलाकों में बिजली गुल हो गई थी।

इंकार

अमेरिका ने हमले से किया इंकार

एजेंसियों के मुताबिक, भवन परिसर के ऊपर अज्ञात ड्रोन उड़ते हुए देखे गए, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे स्थिति नियंत्रित हुई। इस दौरान राष्ट्रपति भवन के आसपास लगभग 45 मिनट तक भारी गोलीबारी की आवाज सुनी गई। हालांकि, नुकसान या हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है। अमेरिका में व्हाइट हाउस ने गोलीबारी में शामिल होने से इंकार कर दिया है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि वह हालात पर नजर रखे है।

ट्विटर पोस्ट

गोलीबारी की आवाज

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी की आवाज

Advertisement

गिरफ्तार

निकोलस और उनकी पत्नी अमेरिका की गिरफ्त में

ट्रंप प्रशासन ने 'ऑपरेशन एब्सोल्यूट जस्टिस' के तहत 2 जनवरी की रात को वेनेजुएला पर हमला बोल दिया। अमेरिकी सेना के 150 से ज्यादा विमान के साथ विशेष बलों ने मादुरो के आवास पर धावा बोलकर उन्हें पत्नी सीलिया फ्लोरेस को पकड़ लिया। उन्हें न्यूयॉर्क लाया गया है। अभियान के लिए महीनों से तैयारी हो रही थी और CIA की टीम वेनेजुएला में मादुरो की हरकतों पर नजर रखे थी। उन पर कई तरह के आपराधिक आरोप लगाए गए हैं।

अदालत

मादुरो ने अमेरिकी कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया

वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति मादुरो ने न्यूयॉर्क की संघीय अदालत में नार्को-आतंकवाद सहित कई आरोपों में खुद को निर्दोष बताया। अपनी पहली अदालती पेशी में उन्होंने न्यायाधीश से कहा, "मुझे पकड़ लिया गया था। मैं एक सभ्य व्यक्ति हूं, अपने देश का राष्ट्रपति हूं।" मादुरो ने कहा, "मैं निर्दोष हूं। यहां जिस भी बात का ज़िक्र किया गया है, मैं उसका दोषी नहीं हूं।" उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस ने भी खुद को प्रथम महिला बताते हुए निर्दोष बताया।

Advertisement