कैलिफोर्निया में डोनाल्ड ट्रंप की सामूहिक निर्वासन योजना का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग बंद किया
क्या है खबर?
अमेरिका में नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामूहिक निर्वासन योजना का विरोध शुरू हो गया है। कैलिफोर्निया राज्य में इसका सबसे अधिक असर दिख रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका-101 राजमार्ग की सभी लेन बंद कर दी, जिससे दोनों दिशाओं की सड़कों पर यातायात बाधित हो गया। प्रदर्शनकारी लेन में बैठ गए।
प्रदर्शनकारी सुबह लॉस एंजिल्स के सिटी हॉल तक मार्च किया। इससे पहले वे ऐतिहासिक ओल्वेरा स्ट्रीट पर भी जमा हुए, जो स्पेनिश और मैक्सिकन शासन के समय का है।
प्रदर्शन
राजमार्ग से गुजर रहे वाहनों ने समर्थन में हॉर्न बजाया
दक्षिण कैलिफोर्निया के न्यूज ग्रुप ने बताया कि राजमार्ग और चौराहों पर झंडे लहरा रहे प्रदर्शनकारियों को वहां से गुजर रहे मोटर चालकों ने हॉर्न बजाकर और नारे लगाकर समर्थन दिया।
पुलिस ने अभी तक किसीभी प्रदर्शनकारी को गिरफ्तार नहीं किया है। राजमार्ग से प्रदर्शनकारियों को हटाने में 5 घंटे से अधिक का समय लग गया।
कैलिफोर्निया के अलावा टेक्सास राज्य में भी अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया।
ट्विटर पोस्ट
कैलिफोर्निया में प्रदर्शन
🚨#BREAKING: Los Angeles police, dressed in riot gear, are in a standoff as thousands of protesters march against ICE deportations⁰⁰📌#LosAngeles | #California
— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) February 3, 2025
The Los Angeles Police Department are currently in a standoff in riot gear with thousands of protesters, as activists… pic.twitter.com/nluNs5isqd