टोरंटो के पब में अज्ञात बंदूकधारी ने की गोलीबारी, 12 लोग हुए घायल
क्या है खबर?
कनाडा के टोरंटो शहर स्थित एक पब में भीषण गोलीबारी की घटना सामने आई है।
शहर के स्कारबोरो टाउन सेंटर के पास स्थित पब अज्ञात बंदूकधारी ने अचानक गोलियां बरसाना शुरू कर दिया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए।
घटना के बाद आरोपी मौके से कार लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और इसके बाद नाकाबंदी कराकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
घटना
कैसे हुई गोलीबारी की घटना?
CTV न्यूज ने पुलिस के हवाले से बताया कि गोलीबारी शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब 10.39 बजे शहर के स्कारबोरो टाउन सेंटर के पास स्थित पब में हुई।
घटनास्थल पर मौजूद पैरामेडिक्स ने घटना को काफी त्वरित बताया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर ने काले कपड़े पहन रखे थे और वह सिल्वर रंग की कार में फरार हो गया। उसके संबंध में अभी कोई अन्य जानकारी नहीं मिली है।
बयान
संदिग्ध का पता लगाने में जुटी है पुलिस- मेयर
टोरंटो की मेयर ओलिविया चाऊ ने कहा कि पुलिस जांच अभी चल रही है, जबकि संदिग्ध का पता लगाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन तैनात किए गए हैं।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'स्कारबोरो के एक पब में गोलीबारी की खबर सुनकर मैं बहुत परेशान हूं। मैंने चीफ डेमकीव से बात की है और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि सभी आवश्यक संसाधन तैनात कर दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच चल रही है। पुलिस आगे की जानकारी देगी।'