LOADING...
तुर्की में आया 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, इमारतें हिलीं
तुर्की में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया

तुर्की में आया 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, इमारतें हिलीं

लेखन गजेंद्र
Apr 23, 2025
04:31 pm

क्या है खबर?

तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बुधवार दोपहर को तेज भूकंप से झटकों से लोग सहम गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, यह भूकंप सिल्वरी क्षेत्र के तट के पास मरमारा सागर में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। अभी तक नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर भयावह वीडियो साझा की जा रही है, जिसमें लोग सहमे दिख रहे हैं।

भूकंप

एक व्यक्ति इमारत से कूदा

भूकंप के झटके लगने पर यूरोपीय और एशियाई तटों पर स्थित शहर में लोगों ने इमारतों को खाली कर दिया। यहां एक व्यक्ति बालकनी से कूदने के कारण घायल हो गया। एक्स पर एक पोस्ट में, तुर्किये के आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि आपातकालीन अधिकारियों ने "क्षेत्र आकलन" शुरू कर दिया है। बता दें कि यह भूकंप तुर्की में सार्वजनिक अवकाश के दौरान आया है। इस दौरान अधिकतर लोग अपने घरों में थे।

ट्विटर पोस्ट

तुर्की में भूकंप का वीडियो

ट्विटर पोस्ट

घरों में रखा सामान भी गिरा