दुनिया की पहली महिला पायलट जो पैरों से उड़ाती है प्लेन, दर्ज हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो अपनी शारीरिक अक्षमता को अपनी सफलता के बीच में नहीं आने देते हैं। वो अपने हौसले, साहस, मजबूत इच्छाशक्ति की वजह से दूसरों के लिए मिशाल बन जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो दूसरों के लिए उदाहरण पेश कर रही हैं। इस महिला का नाम जेसिका कॉक्स है, जो हाथों से नहीं बल्कि पैरों से प्लेन उड़ाती हैं।
जेसिका पैरों से करती हैं कराटे
जेसिका दुनिया की पहली बिना हाथों वाली महिला पायलट हैं जो अपने पैरों से प्लेन उड़ाती हैं। इनके पास दुनिया का पहला ऐसा लाइसेंस है जो बिना हाथ वाले किसी पायलट को दिया गया है। इस वजह से जेसिका का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि जेसिका पैरों से न केवल प्लेन उड़ाती हैं, बल्कि वह कराटे और अपने कई जरुरी काम भी बड़ी आसानी से कर लेती हैं।
अपने पैरों से करती हैं जेसिका अपने सभी काम
जेसिका का जन्म 1983 में अमेरिका के एरिजोना में हुआ था। बचपन से ही इनके हाथ नहीं थे। 14 साल की उम्र तक इन्होने नकली हाथों का इस्तेमाल किया, उसके बाद उसका इस्तेमाल बंद कर दिया था। उसके बाद से ही जेसिका अपने सभी कामों को अपने पैरों से करती आ रही हैं। जेसिका कार चलाने से लेकर गैस भरना, आँखों में लेंसेस लगाना, स्कूबा डाइविंग और टाइपिंग तक सभी काम अपने पैरों से करती हैं।
जेसिका ने पैर में पहनी शादी की अंगूठी
जब जेसिका की शादी हुई तो उन्होंने अपने पैरों में ही शादी की अंगूठी पहनी। उनके मंगेतर पैट्रिक चैंबरलेन ने उन्हें पैर में अंगूठी पहनाई। वह पल बहुत भावुक करके वाला था।