ताइवान में आया 6.3 तीव्रता का भूकंप, भयानक झटकों से इमारतें हिलीं
ताइवान में शुक्रवार सुबह भूकंप से तेज झटके लगे, जिससे लोगों के पसीने छूट गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। ताइवान के मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप पूर्वी शहर हुआलिएन से 34 किमी दूर आया था और इसकी गहराई 9.7 किलोमीटर थी। इससे पहले गुरुवार को भी ताइवान में भूकंप के झटके लगे थे, लेकिन एक दिन से भी कम समय में द्वीप पर आए दूसरे बड़े भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ।
इमारतें हिलीं और मेट्रो सेवाएं हुई प्रभावित
राजधानी ताइपे में कई इमारतें भूकंप से हिल गईं और लोग भवनों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण मेट्रो सेवाएं भी प्रभावित हुईं, इन्हें काफी धीमी गति से चलाया गया। गुरुवार को ताइवान के उत्तरपूर्वी तट पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था। ताइवान 2 टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन के पास है, जिससे यह भूकंप के प्रति संवेदनशील है। यहां अप्रैल में 25 साल का सबसे घातक भूकंप आया था, जिसमें 9 मौत और 900 लोग घायल हुए थे।