
स्पेन में मूसलाधार बारिश के बाद अचानक आई बाढ़, अब तक 51 की मौत
क्या है खबर?
स्पेन में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद पूर्वी स्पेन के वेलेंसिया क्षेत्र में अचानक बाढ़ आ गई, जिसकी चपेट में आकर करीब 51 लोगों की मौत हुई है।
बारिश और बाढ़ ने क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है। सड़कें पूरी तरह पानी से डूब गई हैं और वाहन सड़कों पर तैरते नजर आ रहे हैं।
मालागा के पास 300 यात्रियों के साथ एक हाई-स्पीड ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। बिजली आपूर्ति प्रभावित है।
बाढ़
सड़क पर यात्रा करने से बचने की सलाह
वालेंसिया के क्षेत्रीय नेता कार्लोस माज़ोन ने मीडिया को बताया कि कुछ लोग दुर्गम स्थानों पर अलग-थलग हैं और बचने के लिए मजबूत चीजों का सहारा ले रहे हैं।
आपातकालीन सेवाओं ने नागरिकों से किसी भी तरह की सड़क यात्रा से बचने की सलाह दी है।
स्पेन की राज्य मौसम एजेंसी AEMET ने वालेंसिया में रेड अलर्ट घोषित किया है। एजेंसी ने बताया कि टूरिस और यूटियल जैसे कुछ क्षेत्रों में 200 मिमी (7.9 इंच) बारिश दर्ज की गई।
ट्विटर पोस्ट
स्पेन में बाढ़ का दृश्य
🚨🚨BREAKING SPAIN VALENCIA ALICANTE AREAS
— Conlustro Research (@ConlustroR) October 30, 2024
SIMILAR GEO-ENGINEERING AND HAARP OPERATIONS TO CAUSE LARGESCALE FLOODING UNDER THE DEGUISE OF CLIMATE CHANGE.
FROM SPAIN TO ITALY THERE MUST BE A BLOCK ON GEO-ENGINEERING @EU_Commission
EU HAS BEEN REQUESTED TO INVESTIGATE… pic.twitter.com/HLP00lwZzY