पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री हो सकते हैं शहबाज शरीफ, नवाज ने आगे किया नाम
पाकिस्तान में नई सरकार के गठन का फॉर्मूला तय हो गया है। यहां पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए 6 पार्टियों के बीच गठबंधन हुआ है। PML-N प्रमुख नवाज शरीफ ने अपने छोटे भाई शहबाज शरीफ को देश के नए प्रधानमंत्री और अपनी बेटी मरियम नवाज को पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद के लिए नामांकित किया है। बता दें कि शहबाज दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे।
नवाज शरीफ ने खुद कोई पद न लेने का किया फैसला- PML-N
PML-N की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ ने खुद कोई पद न लेने का फैसला लिया है और शहबाज का नाम नए प्रधानमंत्री के लिए नामित किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता बंटवारे की व्यवस्था बनाने के लिए गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों में समितियां बनाई जा रही हैं और नवाज ने सरकार गठन के लिए समर्थन देने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों का शुक्रिया अदा किया है।
PML-N के नेतृत्व में बना PDM गठबंधन
पाकिस्तान में नई सरकार गठन के लिए पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) गठबंधन बना है। इसमें PML-N, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP), मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (MQM), पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू (PML-Q), इश्तेखाम-ए-पाकिस्तान पार्टी (IPP) और बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) शामिल हैं। गठबंधन की ओर से PPP नेता आसिफ अली जरदारी को नया राष्ट्रपति बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। दूसरी ओर PPP ने साफ किया है कि वह सरकार का हिस्सा नहीं होगी, लेकिन सरकार गठन के लिए पूर्ण समर्थन देगी।
PTI ने गठबंधन करने से किया इनकार- PPP
नतीजे घोषित होने के बाद PPP नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को भी सरकार में शामिल होने का न्योता दिया था, लेकिन PTI ने गठबंधन से इनकार कर दिया। बिलावल ने कहा कि PPP ने सरकार के गठन और राजनीतिक स्थिरता के लिए अन्य पार्टियों के साथ तालमेल के लिए एक समिति बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि PPP सरकार का हिस्सा बने बिना भी स्थिर सरकार बनाने में पूरी मदद करेगी।
PTI समर्थित उम्मीदवारों को कोर्ट से लगा झटका
मंगलवार को PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को लाहौर के हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा। कोर्ट ने चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर दायर 30 से अधिक याचिकाएं खारिज कर दीं औ कहा कि वे चुनाव आयोग में शिकायत कर सकते हैं।
क्या रहे थे पाकिस्तान चुनाव नतीजे?
हाल ही में पाकिस्तान चुनाव आयोग ने नेशनल असेंबली की कुल 265 में से 264 सीटों के नतीजे घोषित किए थे। चुनाव में 101 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली हैं और इनमें 92 उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI समर्थित हैं। इसके अवाला PML-N को 71, PPP को 54, MQM को 17 और अन्य को 11 सीटें मिली हैं। यहां किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण नई सरकार के गठन में देरी हुई है।