LOADING...
कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को सरेआम मारी गई गोलियां, हालत गंभीर
कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को चुनावी सभा के दौरान मारी गई गोलियां (तस्वीर: एक्स/@ElonMuskZAB)

कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को सरेआम मारी गई गोलियां, हालत गंभीर

Jun 08, 2025
09:46 am

क्या है खबर?

दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे पर बोगोटा में एक चुनावी अभियान कार्यक्रम के दौरान हमला किया गया। इसमें उरीबे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में भी गोलियां मारी गई है। हमले के बाद उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उन्हें ICU में रखा गया है। घटना के बाद पुलिस ने हमलावर को दबोच लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

घटना

कैसे हुई यह गंभीर घटना?

बोगोटा के मेयर कार्लोस गलान ने बताया कि उरीबे शहर के फोंतिबोन इलाके में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान वहां पहुंचे एक 15 वर्षीय हमलावर ने पहले उनकी पीठ पर 2 गोलियां मारी, जिससे वह गिर पड़े। इसके बाद हमलावर ने एक गोली उनके सिर में मार दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उरीबे को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और आरोपी हमलावर को दबोच लिया। फिलहाल उरीबे की हालत गंभीर बनी हुई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

निंदा

कोलंबिया सरकार ने की हमले की निंदा

राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो की सरकार ने भी इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से कहा गया है, "सरकार राजधानी के पश्चिम में अभियान कार्यक्रम के दौरान उरीबे पर हुए हमले की स्पष्ट रूप से और कड़े शब्दों में निंदा करती है। हिंसा का यह कृत्य न केवल उनके व्यक्तित्व के विरुद्ध, बल्कि लोकतंत्र, विचार की स्वतंत्रता और कोलंबिया में राजनीति के वैध अभ्यास के विरुद्ध भी हमला है।"

परिचय

कौन हैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार उरीबे?

39 वर्षीय उरीबे विपक्षी सेंट्रो डेमोक्रेटिको कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य हैं और साल 2026 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में प्रमुख उम्मीदवार हैं। वह पिछले काफी समय से अपने चुनाव अभियान में जुटे हुए हैं और लगातार सभाएं कर लोगों को अपना एजेंडा बता रहे हैं। उरीबे ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत बोगोटा के काउंसलर के रूप में की थी। वह साल 2016-18 तक बोगोटा के सरकारी सचिव भी रहे थे।

संबंध

पूर्व राष्ट्रपति जूलियो सीजर के पोते हैं उरीबे

उरीबे पूर्व राष्ट्रपति जूलियो सीजर टर्बे के पोते हैं। जूलियो सीजर टर्बे 1978 से 1982 तक कोलंबिया के 25वें राष्ट्रपति रहे थे। वह कोलंबियाई लिबरल पार्टी के एक प्रमुख नेता थे। उनकी राजनीतिक विचारधारा लिबरल थी और वे सामाजिक सुधारों के पक्षधर थे, लेकिन उनकी रूढ़िगत नीतियों ने उन्हें विवादास्पद बना दिया था। बता दें कि अमेरिका में पिछले साल 13 जुलाई को तत्कालीन राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर भी पेंसिलवेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ था।