प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर पहुंचे, भारतीयों संग बजाया ढोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई में अपनी 2 दिवसीय यात्रा को पूरा कर सिंगापुर पहुंच गए हैं। यहां उनका भारतीय समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने स्वागत के लिए मौजूद भारतीय सांस्कृतिक कलाकारों के साथ ढोल बजाया। करीब 15 मिनट तक महाराष्ट्रियन ढोल को बजाते वक्त कई अधिकारी वहां मौजूद रहे। इस दौरान महाराष्ट्र की पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद कलाकारों ने लोक सांस्कृतिक नृत्य भी प्रस्तुत किया।
मोदी करेंगे सिंगापुर के प्रमुख लोगों से मुलाकात
सिंगापुर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'सिंगापुर पहुंच गया हूं। भारत-सिंगापुर मैत्री को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। भारत के सुधार और हमारी युवा शक्ति की प्रतिभा हमारे देश को एक आदर्श निवेश गंतव्य बनाती है। हम घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंधों की भी आशा करते हैं।' बता दें कि मोदी सिंगापुर अपने कार्यकाल में 5वीं बार पहुंच रहे हैं। यहां वह अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग से मुलाकात करेंगे।