
नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में बड़े ऐलान किए, नया संसद भवन बनाने में सहयोग करेगा भारत
क्या है खबर?
पूर्वी अफ्रीका में स्थित द्वीपीय देश मॉरीशस की 2 दिवसीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पोर्ट लुइस में कई बड़े ऐलान किए।
उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत मॉरीशस को नया संसद भवन बनाने में सहयोग देगा, जो लोकतंत्र की जननी भारत की ओर मॉरीशस को भेंट होगी।
मोदी ने कहा कि उन्होंने मिलकर भारत-मॉरीशस साझेदारी को बढ़ाकर रणनीति साझेदारी का दर्ज देने का निर्णय लिया है।
घोषणा
100 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन के आधुनिकरण पर होगा काम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस में 100 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन के आधुनिकरण पर काम किया जाएगा।
साथ ही सामुदायिक विकास परियोजना के दूसरे चरण में 50 करोड़ मॉरीशस रूपये के नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे। अगले 5 सालों में मॉरीशस के 500 सिविल सेवकों को भारत में प्रशिक्षण मिलेगा।
भारत-मॉरीशस के बीच स्थानीय मुद्रा में आपसी व्यापार समाधान करने पर सहमति बनी और दोनों देश रक्षा सहयोग और सैन्य सुरक्षा साझेदारी पर भी सहमत हैं।
वादा
मॉरीशस के लोगों को चार धाम यात्रा में मिलेगी सुविधा
प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया कि मॉरीशस के लोगों को भारत में चार धाम यात्रा के लिए और रामायण ट्रेन में सुविधा दी जाएगी।
मोदी ने बताया कि मॉरीशस में गति के लिए मेट्रो एक्सप्रेस, न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट भवन, सुखद प्रवास के लिए सोशल हाउसिंग, अच्छे स्वास्थ्य के लिए अस्पताल, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए UPI और RUPAY कार्ड, सस्ती और बेहतर दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र योजनाओं को समय पर पूरा किया है।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में घोषणा की
Addressing the press meet with PM @Ramgoolam_Dr of Mauritius. https://t.co/cMtPaEVIYU
— Narendra Modi (@narendramodi) March 12, 2025