मलेशियाई प्रधानमंत्री के सामने प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का मुद्दा
रूस के व्लादिवोस्तोक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात की और विवादित धर्मगुरू जाकिर नाइक के भारत प्रत्यर्पण के लिए कदम उठाने की मांग की। नाइक पर भारत में आतंक को उकसाने और मनी लॉन्ड्रिंग के कई मामले चल रहे हैं। 2016 में भारत से फरार होने के बाद से वह मलेशिया में रह रहा है और मलेशियाई सरकार इससे पहले उसका भारत प्रत्यर्पण करने से इनकार कर चुकी है।
ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम में हिस्सा लेने रूस पहुंचे हैं प्रधानमंत्री मोदी
ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम की बैठक में हिस्सा लेने के लिए रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी यहां कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक कर चुके हैं। इससे पहले वह मेजबान देश के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के मिल चुके हैं।
दोनों देशों के अधिकारी मामले पर करते रहेंगे बातचीत
मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में वांछित जाकिर नाइक के भारत प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया। अभी तक ये साफ नहीं है कि क्या मलेशियाई प्रधानमंत्री मोहम्मद ने प्रधानमंत्री मोदी को नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर कोई आश्वासन दिया है। हालांकि भारत के विदेश सचिव ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों ने फैसला किया है कि मामले पर दोनों देशों के अधिकारी लगातार एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे।
ढाका में हमला करने वाले आतंकियों ने जाकिर नाइक को बताया था प्रेरणा
अपने भड़काऊ भाषणों के कारण सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर रहे जाकिर नाइक की असली मुसीबतें तब शुरू हुईं, जब 2016 में बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आतंकी हमले में शामिल रहे आतंकवादियों ने उसे अपनी प्रेरणा बताया। इस बीच नाइक मलेशिया भाग गया और तभी से वहां स्थायी निवासी के तौर पर रह रहा है। भारत सरकार ने आंतकरोधी कानून के तहत उसकी NGO इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।
जाकिर नाइक को भारत भेजने से इनकार कर चुके हैं मलेशियाई प्रधानमंत्री
पिछले महीने मलेशिया प्रधानमंत्री मोहम्मद ने एक सरकारी न्यूज एजेंसी से कहा था कि जाकिर नाइक को सुरक्षा के डर से भारत वापस नहीं भेजा जा सकता। हालांकि पिछले एक महीने में परिस्थितियों में काफी बदलाव आया है। नाइक ने मलेशियाई हिंदुओं को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसे लेकर खूब हंगामा हुआ था और सरकार के तीन मंत्रियों ने उन्हें देश से बाहर किए जाने की मांग की थी।
क्या कहा था जाकिर नाइक ने?
दरअसल नाइक ने कहा था कि मलेशिया के हिंदू भारतीय प्रधानमंत्री के प्रति ज्यादा वफादार हैं। मामले में मलेशियाई पुलिस ने उनसे 10 घंटे पूछताछ की थी और कई आयोजनों में उसके बोलने पर पाबंदी लगा दी थी। हालांकि बाद में नाइक ने मामले में माफी मांगते हुए कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया। इस बीच बदली हुई ये परिस्थितियां भारत के हित में काम कर सकती हैं।